Eknath Shinde: मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ए), 500, 505 (3), 506 (2) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है.


आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई की सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ने आरोपी योगेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


एक हफ्ते पहले भी मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली थी. इसपर एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. सूत्रों के मुताबिक, 19 साल के शुभम वरकड को पुणे से गिरफ्तार किया गया था. शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सीएम और उनके बेटे को धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506(2) और 505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू कर दी.


पिछले साल भी मिली थी धमकी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पिछले साल अप्रैल के महीने में भी जान से मारने की धमकी मिली थी. रिपोर्टों के अनुसार, एक अज्ञात कॉलर ने महाराष्ट्र पुलिस के नियंत्रण कक्ष को फोन किया और कॉल को अचानक डिस्कनेक्ट करने से पहले, "मैं एकनाथ शिंदे को उड़ा दूंगा" कहते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. महाराष्ट्र पुलिस को आपातकालीन नियंत्रण नंबर 112 पर एक कॉल मिली थी, जिसमें कॉल करने वाले ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी रामदास आठवले की पार्टी RPI, BJP के सामने साफ कर दिया रुख