Exclusive: एबीपी-सी वोटर सर्वे पर सीएम एकनाथ शिंदे बोले, 'अबकी बार फिर...'
Eknath Shinde Exclusive: लोकसभा चुनाव से पहले सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा है कि महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में NDA की जीत होगी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
Maharashtra CM Eknath Shinde Interview: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जारी धुंआधार कैंपेन के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य में सभी सीटें जीतेगी. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी निशाने पर लिया.
एकनाथ शिंदे ने एबीपी-सी वोटर के सर्वे पर कहा कि जनता के आंकड़े आने बाकी हैं, अभी आपके सर्वे ने बताया है कि अबकी बार, फिर एक बार मोदी सरकार. जैसे-जैसे समय जायेगा वैसे-वैसे समीकरण बदलेगा. हमारे कार्यकर्ता पूरी तरफ भीड़ गए हैं.
क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "पहले चरण में NDA चुनाव जीतेगा. हमारा उम्मीदवार रामटेक के चुनाव जीतेगा ये हमें विश्वास है. विपक्ष करप्शन कर रहा है. मोदी सरकार का काम दिख रहा है. लोगों को गाली-गलौज अच्छी नहीं लगती है. हम पूरी सीटों पर आगे हैं. रामटेक मेजोरिटी से जीतेंगे."
महाराष्ट्र के संग्राम को लेकर क्या है शिंदे का प्लान?
— ABP News (@ABPNews) April 17, 2024
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे @mieknathshinde abp न्यूज़ पर EXCLUSIVE, देखिए @vaibhavparab21 से खास बातचीतhttps://t.co/smwhXURgtc | @romanaisarkhan #Maharashtra #LokSabhaElection2024 #Shivsena #EknathShinde #NDA pic.twitter.com/uAcYmrrvKe
सीएम शिंदे ने महाविकस अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, "उनकी अंदर ही अंदर लड़ाई चल रही है. एक ही सीट पर महाविकास आघाड़ी के दो उम्मीदवार खड़े हैं. वो अपने आप ही गिरेंगे. हमें थोड़ा कम मेहनत करना पड़ेगा."
सीएम शिंदे ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि "राहुल गांधी को थोड़ी गर्मी लगती है तो विदेश चले जाते हैं. मोदी जी ने एक बार भी छुट्टी नहीं ली है." सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि "घर पर बैठकर राज्य नहीं चलता. हम फेसबुक पर नहीं फील्ड पर जाकर सरकार चलाते हैं." महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम दलों ने अपनी कमर कस ली है. महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होंगे जिसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर को इस सीट पर मिला ओवैसी का साथ, AIMIM प्रमुख बोले- 'हमारा मानना है कि...'