Eknath Shinde on Salman Khan: मुंबई में अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर फायरिंग की घटना पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. आरोपियों को पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.''


सीएम एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "कानून को अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मुंबई पुलिस कमिश्नर को सलमान खान और उनके पूरे परिवार की सुरक्षा का आकलन करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सूचित किया गया है. मैंने सलमान खान से भी बात की है सरकार उनके साथ है और उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है.”






मुंबई के गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से फोन पर बात भी की है.  यह घटना रविवार सुबह लगभग 4:51 बजे हुई जब अपराधियों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड गोलियां चलाईं और मौके फरार हो गए. सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लोग तेजी से सलमान खान के आवास की ओर बढ़ते हुए कैद हुए हैं. पुलिस जहां सक्रियता से संदिग्धों की तलाश कर रही है, वहीं इलाके के आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.


यहां बता दें, गोलीबारी की घटना के बाद से ही महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार विपक्ष के निशाने पर है. महाविकास अघाड़ी के नेता संजय राउत, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस की तरफ से वर्षा गायकवाड का भी बड़ा बयान सामने आया है.


ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में अहम सुराग, पुलिस को मिली मोटरसाइकिल, जांच जारी