Heeraben Modi Dies: गुजरात और महाराष्ट्र के इन बड़े नेताओं ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया शोक, जानिए किसने क्या कहा
Heeraben Modi Passed Away: पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर गुजरात के सीएम पटेल, महाराष्ट्र के सीएम शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. जानिए किसने क्या कहा है.
PM Modi Mother Passed Away: गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और प्रमुख राजनेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया. हीराबेन का शुक्रवार को तड़के अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर का प्रधानमंत्री मोदी और उनके भाइयों ने गांधीनगर के एक श्मशान में अंतिम संस्कार किया.
क्या बोले गुजरात के सीएम पटेल?
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. वह अपने बच्चों के लिए एक ममतामयी मां, करुणा, सादगी, कड़ी मेहनत और जीवन में उच्च मूल्यों का प्रतीक थीं. मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ पटेल, बुधवार को हीराबेन को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनकी खैरियत पूछने के लिए भी गए थे. राज्य के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि हीराबेन मातृत्व, त्याग, तपस्या और भक्ति की प्रतिमूर्ति थीं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन के बारे में जानकर उन्हें गहरा दुख हुआ है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘वह एक दयालु, करुणामयी, स्नेह करने वाली मां थीं. उन्होंने दुनिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा एक नेक बेटा दिया. श्रीमती हीराबेन ने एक परिपूर्ण जीवन जिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्यारी मां को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.’’
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ट्वीट किया, ‘‘खबर बेहद दुखद है. हम प्रधानमंत्री के दुख में उनके साथ हैं. उन मां की आत्मा को शांति मिले.’’
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया
उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि दुनिया में इससे बड़ा कोई दुख नहीं है कि आपकी मां आपके साथ नहीं है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं.’’
NCP लीडर शरद पवार की प्रतिक्रिया
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने भी प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘नरेंद्र भाई, मुझे आपकी मां के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है. यह जीवन में एक अपूरणीय क्षति है जिसकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. कृपया उनके जाने से हुई क्षति पर मेरी गहरी संवेदना स्वीकार करें. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’
संजय राउत की प्रतिक्रिया
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने ट्वीट किया कि मां को खोने से अनाथ महसूस होता है. राउत ने ट्वीट किया, ‘‘दुख की इस घड़ी में हम मोदी परिवार के साथ हैं. उनकी मां की आत्मा को शांति मिले.’’
ये भी पढ़ें: