Eknath Shinde Latest News: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबियत ठीक न होने की वजह से आज (2 दिसंबर) की सभी मीटिंग रद्द कर दी गई है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इससे पहले शनिवार को भी एकनाथ शिंदे की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद सतारा में उनके घर पर डॉक्टरों की एक टीम पहुंची थी.
एकनाथ शिंदे की तबीयत ऐसे वक्त पर बिगड़ी है, जब महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर मंथन चल रहा है कि आखिर राज्य का मुख्यमंत्री कौन बनेगा?
मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसा पेच
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को बड़ी जीत मिली है. महायुति में शामिल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी ने 288 में से 230 सीटें जीती हैं. इसमें से बीजेपी ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं, जबकि उनके विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है.
महा विकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस 16 सीटें, एनसीपी शरद पवार 10 सीटें और शिवसेना यूबीटी 20 सीटें ही जीत पाई हैं. 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित किया गया था. 9 दिन बीत जाने के बाद भी मुख्यमंत्री पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
इंडियन एक्सप्रेस के एक इंटरव्यू के दौरान रविवार को सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि जनता चाहती है वहीं मुख्यमंत्री बने रहे. उन्होंने कहा कि मैं आम लोगों के लिए काम करता हूं, मैं जनता का मुख्यमंत्री हूं इसी वजह से लोग मानते हैं मुझे ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए.
4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक
सूत्रों की मानें तो चार दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है. जिसके लिए बीजेपी के सभी विधायकों को मंगलवार को मुंबई आने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद महायुति की ओर से राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: क्या महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम बनेंगे एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे? खुद दिया बड़ा अपडेट