CM Eknath Shinde on Festivals: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रदेश में होने वाले आगामी त्योहारों को देखते हुए एक अहम बैठक हुई है. इस बैठक को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज एक बहुत महत्वपूर्ण बैठक हुई है जिसमें गणेशोत्सव, मुहर्रम और दही हांडी, सभी उत्सव जोर-शोर से मनाने के लिए हमनें कोरोना के सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक शर्त रख दी. सीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के सभी नियमों का पालन करना आवश्यक है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई ने सह्याद्री गेस्ट हाउस में आगामी गणेशोत्सव, दही हांडी और मुहर्रम के लिए राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा बैठक की. इस दौरान अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे.
सड़कों के गड्ढों को भरने का दिया निर्देश
इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि गणेशोत्सव सामाजिक भावना से मनाया जाता है. गणेशोत्सव के लिए सकारात्मक सोच रखें, इसके उत्सव के लिए जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. गणेशोत्सव शुरू होने से पहले राज्य भर में सड़कों पर मौजूद गड्ढों को भर दिया जाए इसके लिए भी निर्देश दिया गया है. वहीं मुंबई में बीईएसटी को सभी विसर्जन स्थलों-मार्गों पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करनी चाहिए और आइडल स्कूलों के लिए मुंबई में स्थान निर्धारित करने को भी कहा गया है.
सीएम ने कहा कि चैरिटी कमिश्नर बोर्ड पंजीकरण की ऑनलाइन व्यवस्था करने को भी कहा है. वहीं पीओपी की मूर्तियों के संबंध में एक तकनीकी समिति नियुक्त की जाएगी और इसमें MPCB, NIRI, IIT, NCL आदि के विशेषज्ञ प्रतिनिधि होंगे. गणेशोत्सव कार्यकर्ताओं के लिए एक योजना भी शुरू की जाएगी, यदि गणेशोत्सव मण्डलों के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध ध्वनि प्रदूषण एवं अन्य छोटे-मोटे अपराधों की सूचना मिली तो पुलिस को उचित जांच कर उन्हें हटाने की कार्यवाही करनी चाहिए. इसके अलावा सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रदेश में गणेशोत्सव, दहीहांडी, मोहर्रम के पर्वों के दौरान राज्य में अच्छी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा योजना बनाने के संबंध में भी निर्देश दे दिया है.
Maharashtra: 'क्रिकेट तो ऐसा खेल भी नहीं है जो मूल रूप से भारत का हो', सुनवाई के दौरान HC की टिप्पणी