Maharashtra News: अमित शाह के साथ बैठक के बाद बोले सीएम शिंदे- महाराष्ट्र के लिए केंद्र सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बैठक में महाराष्ट्र से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं की ये बैठक नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में हुई. बैठक में महाराष्ट्र से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे ने कहा कि चीनी उद्योग को ताकत देने और सशक्त बनाने पर सकारात्मक चर्चा हुई. निश्चित रूप से महाराष्ट्र के चीनी उद्योग और किसानों को इसका फायदा होगा.
उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री महाराष्ट्र को फायदे देने वाले निर्णय लेंगे. वहीं दूसरी ओर बैठक के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 26 जनवरी को लेकर राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त है. पुलिस और जांच एजेंसियां अलर्ट पर हैं, उम्मीद है 26 जनवरी के दिन कोई अप्रिय घटना नहीं होगी.
गृहमंत्री अमित शाह ने दी ये जानकारी
गृह मंत्रालय में हुई इस मुलाकात में चीनी उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के बाद कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ आज दिल्ली में महाराष्ट्र की चीनी मिलों के प्रतिनिधिमंडल से भेंट की. उन्होंने कहा कि इस बैठक में चीनी मिलों व सहकारिता क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुयी है.
वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चीनी उद्योग को मजबूत और सशक्त बनाने पर सकारात्मक चर्चा हुई. हम उम्मीद करते हैं कि महाराष्ट्र के चीनी उद्योग और किसानों को इससे लाभ होगा. उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र की ओर से सहकारिता मंत्री अमित शाह को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने चीनी उद्योग को बहुत गंभीरता से लिया है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि चीनी उद्योग में मार्जिन मनी, कार्यशील पूंजी, ऋण पुनर्गठन हो और प्राथमिक कृषि समितियों में सुदढ़ीकरण होना चाहिए. इन सब मुद्दों पर गृह मंत्री ने आश्वासन दिया है. वहीं उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र से एक्सपोर्ट को बढ़ाने को लेकर भी अमित शाह से चर्चा की गई है.
इसे भी पढ़ें: