Mumbai News: मुंबई के लोगों को राहत! मानसून में अब सड़कों पर नहीं होगी दिक्कत, सीएम शिंदे ने कही ये बात
Mumbai Rain: मुंबई में बारिश का मौसम आते ही रेलवे स्टेशन से जलभराव की खबरें सामने आने लगी है. इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मिलान मेट्रो का निरीक्षण किया है.
![Mumbai News: मुंबई के लोगों को राहत! मानसून में अब सड़कों पर नहीं होगी दिक्कत, सीएम शिंदे ने कही ये बात Maharashtra CM Eknath Shinde inspection of milan subway Mumbai will not have any problem during Monsoon Mumbai News: मुंबई के लोगों को राहत! मानसून में अब सड़कों पर नहीं होगी दिक्कत, सीएम शिंदे ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/5461a105886bfb0d1b7a7160534b1d561687759680543359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Monsoon Update: यह चर्चा हमेशा होती रहती है कि हर साल मानसून के दौरान मुंबई में जो पानी भरता है, मुंबईवासी उसके आदी हो गए हैं. हालांकि, हर साल बारिश के मौसम में शहर में जलभराव के कारण मुंबईकरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसी पृष्ठभूमि में इस साल की पहली बारिश के दौरान मुंबई के मिलान सबवे में बड़ी मात्रा में पानी जमा होने के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं. शनिवार रात बारिश में मिलान मेट्रो के डूब जाने से मुंबईकरों को काफी दुख झेलना पड़ा. इस पृष्ठभूमि में, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मिलान मेट्रो का निरीक्षण किया.
क्या बोले सीएम शिंदे?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि शनिवार रात मुंबई में एक घंटे में 70 मिलीमीटर बारिश हुई. हालांकि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बात पर जोर दिया है कि अगर मिलान मेट्रो की तरह मुंबई में अन्य जगहों पर भी यह प्रणाली लागू की जाती है, तो मुंबईकरों को मानसून के दौरान परेशानी नहीं होगी.
सीएम शिंदे ने किया निरीक्षण
सीएम शिंदे ने कहा, "क्या मिलान मेट्रो प्रणाली काम कर रही है? मैं आज ये देखने आया हूं. मिलान सबवे में यातायात चालू है. सबवे में पानी जमा होने के बाद पानी को साइड ड्रेन में निकाल दिया जाता है. इसके बाद वहां से पानी सीधे बड़े टैंक में छोड़ दिया जाता है. ऐसा सिस्टम यहां लगाया गया है. फ्लडगेट भी लगाए गए हैं. इसलिए जब ज्वार आएगा, तो फ्लडगेट के कारण पानी अंदर नहीं आएगा", एकनाथ शिंदे ने कहा .
सीएम ने आगे कहा, “यह प्रणाली अच्छी तरह से काम कर रही है. इसीलिए मिलान सबवे में यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. मैंने कमिश्नर को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं. मैंने पानी जमा करने वाले सभी स्थानों पर ऐसी ही व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए हैं.' यदि ऐसा किया गया तो बरसात के मौसम में लोगों को परेशानी नहीं होगी. इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने कहा, हम अंधेरी और अन्य स्थानों पर भी ऐसी प्रणाली स्थापित कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)