(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में फिर बड़े उलटफेर के संकेत, उद्धव ठाकरे के संपर्क में शिंदे गुट के कई विधायक
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार नहीं होने से एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों में बेचैनी है. अब खबर है कि शिवसेना के कई विधायक उद्धव ठाकरे के संपर्क में हैं.
Maharashtra NCP Political Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बाद अब राज्य में मानसून सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले राज्य में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. माना ये भी जा रहा है कि राज्य में मानसून सत्र शुरू होने से पहले कैबिनेट विस्तार हो सकता है. इस महीने के शुरुआत में ही एनसीपी का एक धड़ा शिंदे-फडणवीस गुट में शामिल हुआ है.
एकनाथ शिंदे को लग सकता है झटका?
अजित पवार ने डिप्टी सीएम और उनके साथ आए 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ भी ली है. साथ ही अब शिंदे गुट और बीजेपी के पाले वाले विधायकों को भी मंत्री बनाए जाने की भी आशंकाएं नजर आ रही हैं. वैसे तो ,शिंदे गुट के विधायक इस बात को लेकर बेचैन हैं कि उनका नाम कैबिनेट विस्तार में शामिल होगा या नहीं! इसके अलावा शिंदे गुट के कई विधायक पाला बदलने के फिराक में हैं. हिंदुस्तान लाइव ने सूत्रों के हवाले से एक खबर छापी है जिसके मुताबिक, कुछ विधायक उद्धव ठाकरे सेना के संपर्क में हैं. ऐसे में यदि इन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिलता है तो वह जल्द ही शिंदे गुट को छोड़ सकते हैं.
नए विधायकों को मिलेगा मौका?
महाराष्ट्र सरकार में 14 अन्य मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है. वर्तमान समय में महाराष्ट्र में तीन पार्टी मिलकर सरकार चला रही है. खबर है कि बीजेपी हाईकमान अपने ही कुछ मंत्रियों और शिंदे गुट के कई मंत्रियों के कामकाज से नाराज हैं. ऐसे में इन नेताओं की जल्द ही छुट्टी हो सकती है. इनके जगह पर नए विधायकों को मौका देने की चर्चा चल रही है.
माना जा रहा है कि शिंदे गुट के साथ आए 40 विधायकों में से ज्यादातर विधायक मंत्री बनने के इंतजार में है. इनमें से कई ऐसे नेता हैं, जो उद्धव ठाकरे के कार्यकाल के दौरान मंत्री थे. जिसे ये नेता अपना हक मानकर मंत्री पद पर बैठे रहने की वकालत कर रहे हैं. ऐसे में यदि इन नेताओं को भाव नहीं मिलता है, तो वह जल्द ही सरकार से बगावत कर सकते हैं. इनमें कई नेता उद्धव ठाकरे के संपर्क में बने हुए हैं.