Eknath Shinde meet Manoj Jarange Patil: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर मनोज जारंगे ने अपना अनशन वापस ले लिया है. मनोज जारंगे 17 दिनों से आरक्षण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात के बाद और शिंदे के हाथों से जूस पीकर उन्होंने अपना अनशन खत्म किया है. मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जालना के अंतरवाली सराती गांव में मनोज जारांगे द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल आज खत्म हो गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिंदे समेत कैबिनेट के कई मंत्रियों की मौजूदगी दिख रही है. जारंगे ने मुख्यमंत्री शिंदे से जूस लेकर अपना अनशन खत्म कर दिया है. 


मनोज जारंगे ने खत्म किया अनशन
आरक्षण मुद्दे को सुलझाने के लिए जारंगे ने सरकार को एक महीने का समय दिया है. उन्होंने कल सीएम शिंदे से मिलने की मांग की थी और इसके बाद अनशन को खत्म करने की बात भी कही थी. आखिरकार मुख्यमंत्री शिंदे अंतरवाली गांव पहुंचे और जारंगे से चर्चा कर उनसे अनशन खत्म करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री के अनुरोध के बाद जारंगे ने भी अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी.


पहले रद्द हुआ था दौरा
जारंगे पाटिल ने यह रुख अपनाया था कि वह मुख्यमंत्री के हाथों अपनी भूख हड़ताल खत्म करेंगे. इसलिए मुख्यमंत्री शिंदे बुधवार शाम पांच बजे सराती गांव अंतरवाली जा रहे थे. इसको लेकर सारी तैयारियां भी कर ली गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर शिंदे ने अपना दौरा रद्द कर दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और बताया कि उनका प्रतिनिधिमंडल जारंगे से चर्चा कर रहा है. हालांकि, इस दौरे के अचानक रद्द होने की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा हुई थी और कई तरह के बयान सामने आये थे.


ये भी पढ़ें: Mumbai News: 'PFI शहर में दंगे भड़काने की बना रहा योजना', मुंबई के शख्स ने दर्ज कराई झूठी शिकायत, इसके बाद पुलिस ने...