Maharashtra CM Eknath Shinde Meets Ratan Tata: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने आज बुधवार को  देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति और टाटा समूह के सर्वेसर्वा रतन टाटा (Ratan Tata) से मुंबई स्थित उनके घर पर जाकर मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात करीब मिनट तक चली और उन्होंने इस मुलाकात को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह राजनीतिक नहीं बल्कि एक शिष्टाचार भेंट थी.


इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि रतन टाटा की तबीयत ठीक है. वहीं रतन टाटा ने भी एकनाथ शिंदे को बतौर मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं इस दौरान सीएम शिंदे से कई फैसलों को स्थगित करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ठाकरे सरकार के अंतिम कार्यकाल में जिन कार्यों को जल्दबाजी में मंजूरी मिली थी, उन्हें स्थगित कर दिया गया है. हालंकि आवश्यक कार्यों पर रोक नहीं है, सरकार बदलने से कोई भी सार्वजनिक विकास कार्य रद्द नहीं होगा.






सीएम शिंदे ने कहा कि जो काम जरूरी है उसे रद्द नहीं किया जाएगा बल्कि गलत तरीके से किया गया काम जरूर माना जाएगा. इस दौरान जल्दबाजी में काम टाल दिया गया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों को कोई दिक्कत नहीं है, उनके साथ मेरी बैठक हुई है.


Uddhav Thackeray Birthday: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का जन्मदिन आज, गुलदस्ता नहीं इस बार शिवसैनिकों से मांगा ये खास उपहार


Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ने कहा- बागी नेता ‘सड़े पत्तों’ की तरह, जिन्हें झड़ ही जाना चाहिए, फडनवीस ने किया तंज