CM Eknath Shinde meets Mohan Bhagwat: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सीएम शिंदे का एक पुस्तक देकर अभिनंदन किया. सीएम शिंदे ने मोहन भागवत का शॉल पहनाकर स्वागत किया, इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री व बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी मौजूद रहे. संघ प्रमुख ने डिप्टी सीएम फडणवीस को भी एक पुस्तक भेंट की. ये मुलाकात मुंबई में आरएसएस के दफ्तर में हुई.
मुलाकात के बाद क्यों बोले एकनाथ शिंदे?
सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "सीएम और डिप्टी सीएम का कार्यभार संभालने के बाद हम आरएसएस प्रमुख से मिले. हम उनसे पहले भी मिल चुके हैं. हमारी सरकार हिंदुत्व की विचारधारा पर बनी है और हमने उसी के लिए उनका आशीर्वाद लिया. हम बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं."
इससे पहले सोमवार को सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (MIDC) हीरक महोत्सव की शुभकामनाएं दीं. सीएम शिंदे ने 60वें स्थापना दिवस पर MIDC के अधिकारियों व कर्मचारियों संबोधित करते हुए कहा हम इस व्यवसाय को 60 सालों से कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से अब यह विकास का दोहरा इंजन बन गया है. वागले एस्टेट से एमआईडीसी की शुरुआत हुई. जो मेरा निर्वाचन क्षेत्र है और मेरा राजनीतिक करियर वहीं से शुरू हुआ था. अब स्थिति बदल गई है, फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. कुछ फैक्ट्रियां फिर से खुल गईं है, आईटी पार्क आ रहे हैं और युवाओं को मिलेगा रोजगार. सभी राज्य बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र में उद्योग लाने की कोशिश कर रहे हैं.
Sanjay Raut News: 'उद्धव ठाकरे मजबूत...', ED की रिमांड के बाद संजय राउत के भाई की पहली प्रतिक्रिया
इस दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एमआईडीसी में काम कर चुके सभी अधिकारियों को में अभिनंदन देता हूं. आज 60वीं सालगिरह है , महाराष्ट्र राज्य के विकास में जिस संस्था का अधिक योगदान है वह MIDC है. इस एमआईडीसी ने महाराष्ट्र को देश में पहले क्रमांक पर लाया है, प्रधान मंत्री भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाना चाहते है. इसीलिए हम महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनायेंगे, हमारा मॉडल , इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाना, टेक्नोलॉजी को बढ़ाना और निवेश पर ध्यान देना. समृद्धि हाईवे जल्द शुरू होगा और ऐसे कई प्रोजेक्ट हम आने वाले समय में देख सकते हैं. जेएनपीटी के मदद से वाधवान पोर्ट अगर हमने बनाया तो महाराष्ट्र देश के किसी भी राज्य से 10 साल से आगे जायेगा.