Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसान, आज सीएम शिंदे नासिक में नुकसान का लेंगे जायजा
Eknath Shinde Nashik Visit: नासिक ने बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. किसान चिंतित हैं. आज सीएम शिंदे नुकसान का जायजा लेने के लिए नासिक का दौरा करने वाले हैं.
![Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसान, आज सीएम शिंदे नासिक में नुकसान का लेंगे जायजा maharashtra cm eknath shinde nashik visit unseasonal rain farmers upset due to damage to crops Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसान, आज सीएम शिंदे नासिक में नुकसान का लेंगे जायजा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/10/612bdc8d0732bd3630eddecba7eb4e8c1681115910532359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nashik Rain and Farmers Issue: नासिक (Nashik) जिले में बेमौसम बारिश (Unseasonal Rain) से कृषि फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिले में पिछले एक माह में तीसरी बार बेमौसम बारिश हुई है और किसान बेहाल हैं. ANI से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे राज्य में बेमौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए आज नासिक जिले का दौरा करेंगे.
आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश
नासिक सहित जिले में आंधी-तूफान के साथ बेमौसम बारिश हुई है. नासिक जिले में रविवार को बेमौसम बारिश ने मानो कहर बरपा रखा है. नासिक तालुका के साथ जिले के सताना, देओला, नंदगांव, सिन्नार आदि तालुकाओं में बेमौसम बारिश और ओले गिरे हैं. बेमौसम बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से गेहूं, चना, वसंत प्याज, सब्जियों और फसलों की फसल प्रभावित हुई है.
इसी तरह कई इलाकों में किसान अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इसी पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नासिक के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम शिंदे नासिक जाकर कई इलाकों में क्षतिग्रस्त किसानों के बांधों का निरीक्षण करेंगे.
बिजली आपूर्ति ठप
कल राज्य के कई हिस्सों में बेमौसम बारिश हुई है. नासिक सहित जिले में आंधी-तूफान और ओलों से फसलों को नुकसान पहुंचा है. इससे किसान मायूस हो गए हैं. एक महीने में तीसरी बार बेमौसम बारिश हुई है और सबसे ज्यादा नुकसान नासिक को हुआ है. कई जगहों पर बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई और सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात भी ठप हो गया.
फसलों को नुकसान
नासिक जिलों में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि के साथ हुई बेमौसम बारिश ने गेहूं, चना, ग्रीष्मकालीन प्याज, सब्जियों और फसलों की कटाई को प्रभावित किया है. अचानक हुई बेमौसम बारिश से शहर के बाजार में कोहराम मच गया. ओलावृष्टि के साथ हो रही बारिश से खेतों में फसल के साथ-साथ चना, प्याज सहित अन्य सब्जियों की फसल भी बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है. नंदगांव तालुका में बेमौसम बारिश से किसानों को पहले ही नुकसान हो चुका है. किसानों को मुआवजे की मांग की जा रही है.
नासिक दौरे पर मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जिले के कई हिस्सों में इलाकों का निरीक्षण करेंगे. महाराष्ट्र के चंदवाड़, देओला, बगलान सताना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किसानों को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस क्षेत्र में निरीक्षण दौरा करेंगे. संभावना है कि किसानों को कुछ राहत मिले. क्योंकि एक महीने में तीसरी बार बेमौसम बारिश ने किसान को आर्थिक संकट में ला दिया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Storm: फडणवीस ने अकोला की घटना को बताया दर्दनाक, मृतक के परिजनों को मुआवजे का किया एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)