Mother Name Mandatory on Documnets: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को दक्षिण मुंबई में राज्य सचिवालय में अपने कार्यालय कक्ष के बाहर एक नयी नामपट्टिका लगवाई, जिसमें अब उनके पिता से पहले उनकी मां का नाम अंकित है. मुख्यमंत्री की नयी नामपट्टिका में उनका नाम अब 'एकनाथ गंगूबाई संभाजी शिंदे' लिखा हुआ है.
सीएम शिंदे ने नामपट्टिका में किया बदलाव
मुख्यमंत्री की नामपट्टिका में बदलाव राज्य मंत्रिमंडल के हालिया फैसले के अनुसार किया गया है, जिसके मुताबिक एक मई, 2024 को या उसके बाद पैदा होने वाले सभी बच्चों के लिए आधार अथवा पैन कार्ड जैसे सभी सरकारी दस्तावेजों में उनके नाम के साथ उनकी मां का नाम जोड़ा जाना अनिवार्य कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘राज्य मंत्रिमंडल ने आधिकारिक दस्तावेजों में मां का नाम शामिल करने के महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे के ऐतिहासिक प्रस्ताव को लागू करने का निर्णय किया है और मुख्यमंत्री ने इसे स्वयं लागू करके इसकी शुरुआत करने का निर्णय किया.’’ बयान में कहा गया है, ‘‘पिता की तरह, बच्चे की मां भी बच्चे के पालन-पोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और सरकार का मानना है कि उसे उचित मान्यता दी जानी चाहिए.’’
उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता देवेन्द्र फडणवीस के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी प्रतीकात्मक तौर पर अपने कार्यालय की नामपट्टिका बदल दी है, जिसमें उनकी मां के नाम का उल्लेख किया गया है. फडणवीस की नामपट्टिका पर अब 'देवेन्द्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस' जबकि पवार का नाम 'अजित आशाताई अनंतराव पवार' लिखा है.
यहां बता दें, कुछ दिन पहले ही सीएम एकनाथ शिंदे ने ये फैसला लिया है कि अबसे डाक्यूमेंट्स में पिता के नाम के साथ मां का नाम अनिवार्य होगा. इसके बाद ही सीएम शिंदे ने अपने दफ्तर के बाहर लगे नेम प्लेट को बदल दिया है और अपने नाम के साथ मां का नाम जोड़ा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: BJP उम्मीदवार मिहिर कोटेचा का NRC और UCC पर बड़ा बयान, '400 सीटें जितना है क्योंकि...'