Eknath Shinde on Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के नेटवर्क का विस्तार करने और संतुष्टि के भाव से दूर रहने का मंत्र दिया. यहां आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि उनका सामूहिक भविष्य पार्टी संगठन की मजबूती पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि पार्टी शाखाओं का विस्तार प्रत्येक गांव तक होना चाहिए और शिवसेना प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 50 स्थानों पर सबसे आगे होनी चाहिए. महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव इस साल के उत्तरार्ध में होना है.


क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
उन्होंने कहा, ‘‘हमें संगठन को मजबूत करना चाहिए और हर गांव में शाखा और हर गांव की सीमा के बाहर पार्टी का झंडा होना चाहिए. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रत्येक विधानसभा (निर्वाचन क्षेत्र) में 50 स्थानों पर हमारे विधायक सबसे आगे हों.’’ शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ 2022 में बगावत के बाद पार्टी की कमान संभालने के बाद शायद पहली बार इस तरह के संदेश में कहा, ‘‘यह आपका रिपोर्ट कार्ड है. आपका भविष्य, मेरा भविष्य इस पर (संगठनात्मक ताकत) निर्भर करता है.’’


सीएम शिंदे का उद्धव ठाकरे पर निशाना
शिंदे ने शिवसेना कार्यकर्ताओं से बार-बार मुंबई आने के बजाय अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में अधिक समय बिताने को कहा. उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में अच्छे और ईमानदार कार्यकर्ताओं को नियुक्त करें न कि आपके पीछे भागने वालों को, नहीं तो इससे पार्टी को नुकसान होगा. पार्टी कार्यकर्ता को जनता से जुड़ना होगा.’’ अपने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए शिंदे ने कहा कि वह फेसबुक के बजाय ‘आमने-सामने’ बैठकर काम करना पसंद करते हैं. शिंदे ने कहा, ‘‘वह (उद्धव ठाकरे) पुत्र मोह में धृतराष्ट्र को भी पीछे छोड़ सकते हैं.’’


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बारामती लोकसभा सीट पर भाभी-ननद का होगा आमना-सामना! अजित पवार के बयान पर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?