Eknath Shinde on MVA: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं. वहीं, राज्य सरकार को सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में अपने दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर कहा, "2 साल का समय कम है लेकिन 2 साल में महायुति सरकार ने बहुत काम किया, मुझे इसकी बहुत खुशी है."






क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
सीएम शिंदे ने आगे कहा, "महाविकास अघाड़ी ने जो प्रकल्प बंद किए थे, चाहे वह कारशेड का हो, मेट्रो या सड़क का हो, हमने वह सब काम शुरू किए. उन्होंने कितनी आलोचनाएं की, पहले दिन से वे बोल रहे थे कि यह सरकार गिरेगी, 1-2 महीने में गिरेगी, ऐसा कहते-कहते 2 साल हो गए. यह लोगों की सरकार है, यह घर में बैठने वाली, फेसबूक लाइव वाली सरकार नहीं है. यह लोगों के बीच जाने वाली सरकार है, यह जनता की सरकार है."


वहीं, शिंदे और उनके सहयोगी लोकसभा की हार को दोहराने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन, विपक्ष सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच बढ़ती बेचैनी का फायदा उठाते हुए महायुति को घेरने की तैयारी कर रहा है.हाल ही में हुए आम चुनावों में महायुति के सहयोगियों को बड़ा झटका लगा.


लोकसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन से विचलित हुए बिना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के परिवर्तन और समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार की पहलों को प्रभावी ढंग से पेश करके चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए आश्वस्त हैं.


मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, "लोकसभा में हार विपक्ष की ओर से फैलाए गए झूठे बयानों के कारण हुई, लेकिन महाराष्ट्र के लोग विधानसभा चुनाव के दौरान इस पर विश्वास नहीं करेंगे. वे महायुति को काम के आधार पर एक और मौका देंगे. किसी भी सरकार के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए दो साल पर्याप्त नहीं होते हैं.


लेकिन विभिन्न फैसलों के आधार पर यह साफ है कि इस सरकार ने न केवल बुनियादी ढांचे के विकास को तेज किया है, बल्कि लोगों को यह विश्वास दिलाने में भी सफल रही है कि यह कमजोर वर्गों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों की सरकार है."


सीएम ने कहा कि राज्य की जनता के प्यार, शिव सैनिकों के समर्थन और महागठबंधन में शामिल दलों के बीच बेहतर तालमेल की वजह से जनहित के सैकड़ों काम हो रहे हैं. राज्य के किसान, मजदूर, महिला, बुजुर्ग और युवाओं के चेहरे पर संतोष की मुस्कान देखी जा सकती है. हमें इस बात का गर्व है कि राज्य की जनता ने भी हमारे निर्णयों पर विश्वास जताते हुए समर्थन किया. हम इसके साथ बनी जिम्मेदारी को भी समझते हैं.


'सबको खुश करने वाला' बजट पेश करने के बाद, महायुति सरकार विधानसभा चुनाव से पहले किसानों, महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों और विकास के पक्षधर प्रस्तावों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कमर कस रही है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को विभिन्न राज्यों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, लेकिन यह 500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था को पार करने वाला पहला राज्य बन गया है. सरकार ने 2028 तक 1 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है.


महाराष्ट्र बिजली की स्थापित क्षमता (10.4 प्रतिशत) और कुल निर्यात में 16 प्रतिशत योगदान के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा, राज्य जैविक कृषि उत्पादन (27 प्रतिशत हिस्सेदारी) में मध्य प्रदेश के बाद देश में दूसरे स्थान पर है.


ये भी पढ़ें: पुणे: झरने में बहे एक परिवार के 5 लोग, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक दृश्य, 4 साल के अदनान और मरिया की तलाश जारी