Eknath Shinde on NDA Meeting: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने NDA संसदीय दल की बैठक से पहले विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. मुख्यमंत्री ने कहा, "विपक्ष जो मोदी हटाओ बोल रहा था, उसे देश ने फेल कर दिया."


सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने एक बयान में आगे कहा, "एनडीए सांसदों की बैठक आज होगी. परसों हुई बैठक में सभी एनडीए (NDA) नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) को पार्टी का नेता चुना. एनडीए नेता के तौर पर पीएम मोदी पहली बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं. यह एक महत्वपूर्ण बैठक है. बहुत जल्द पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. हमें खुशी है कि देश की जनता ने विपक्ष को नकार दिया है. हमारे गठबंधन के सभी दल पीएम मोदी के साथ खड़े हैं और हम आगे भी खड़े रहेंगे."






क्या कुछ बोले महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनडीए की अहम बैठक में छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की और बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना की ओर से एनडीए के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का समर्थन किया. उन्होंने आगे दावा किया कि बीजेपी और शिवसेना एक वैचारिक जोड़ी है. ये एक ऐसा गठबंधन जो कभी नहीं टूट सकता. उन्होंने कहा कि "विपक्ष ने फर्जी कहानियां फैलाईं और हार गया, जबकि नरेंद्र मोदी का ‘विकास’ जीत गया."


ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे गुट को लगने वाला है झटका? इतने विधायकों ने उद्धव ठाकरे से साधा संपर्क