Eknath Shinde on Shivaji Maharaj Statue: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने सिंधुदुर्ग में शिवाजी की मूर्ति ढहने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. सीएम शिंदे ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि, विपक्ष से विनती है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का विषय राजनीति करने के लिए नहीं है. छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे भगवान हैं. उनके पैर पर 10 बार नहीं 100 बार झुककर माफी मांगूंगा.


मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
सीएम शिंदे ने आगे कहा कि वहां की हवाओं, वातावरण और समग्र स्थिति की समीक्षा के बाद महाराज की एक नई मजबूत प्रतिमा लगाई जाएगी. विपक्ष के लिए इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है. क्योंकि मैं महाराष्ट्र के आराध्य देव महाराज के चरणों में एक बार नहीं, 100 बार झुकने को तैयार हूं. अजित पवार ने माफी भी मांगी है. शिवाजी महाराज हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं हैं. विपक्ष को भी इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. नौसेना ने दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया है.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कल रात एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में सिंधुदुर्ग में हुई मूर्ति घटना को लेकर चर्चा हुई. ये वाकई बहुत दर्दनाक घटना है. कल हुई बैठक में सरकार के मंत्रियों के साथ-साथ नौसेना और पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक के बाद एक समिति का गठन किया गया है और इस समिति में नौसेना अधिकारी, विशेषज्ञ आर्किटेक्ट और अन्य विषयों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कमेटी जल्द से जल्द काम शुरू कर देगी. 


जांच के लिए बनाई है तकनीकी समिति
महाराष्ट्र सरकार ने तटीय कोंकण क्षेत्र के मालवण में शिवाजी महाराज की प्रतिमा के ढहने के कारणों का पता लगाने के लिए इंजीनियर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के विशेषज्ञों और नौसेना अधिकारियों की एक तकनीकी समिति गठित की है. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार रात जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार ने योद्धा राजा के ‘‘कद के अनुरूप एक भव्य प्रतिमा’’ बनाने के लिए एक समिति भी गठित की है.


ये भी पढ़ें: Chhatrapati Shivaji Statue: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति बनाने वाला जयदीप आप्टे फरार, पुलिस कर रही तलाश