Eknath Shinde Davos Visit: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री उदय सामंत और 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार सुबह दावोस में विश्व आर्थिक मंच के लिए रवाना हुए, जहां उनके महाराष्ट्र में 2.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से 20 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है. सीएम शिंदे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'डब्ल्यूईएफ 2024 में दुनिया भर से लोग और कंपनियां शामिल होंगी और इस तरह यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर है.'
क्या बोले सीएम एकनाथ शिंदे?
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2024 में भाग लेने के लिए दावोस रवाना होने से पहले आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, "यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र को प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर है. दावोस में विश्व आर्थिक मंच में दुनिया भर से लोग और कंपनियां WEF 2024 में भाग लेंगे, और इस प्रकार यह हमारे लिए एक बड़ा अवसर है."
क्या बोले सीएम शिंदे?
सीएम शिंदे ने कहा, मैं 15 से 19 जनवरी तक स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक सम्मेलन के लिए आज रवाना हुआ. इससे पहले उन्होंने इस दौरे को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस कॉन्फ्रेंस के जरिए तीन लाख दस हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि वह दूसरे देशों के मंत्रियों के साथ-साथ बड़ी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों से भी चर्चा कर राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश लाने की पूरी कोशिश करेंगे. दावोस यात्रा को लेकर विपक्ष की आलोचना पूरी तरह से बेबुनियाद है क्योंकि इस यात्रा में कोई फिजूलखर्ची नहीं हुई है और खर्च होने वाले एक-एक रुपये का ब्योरा आम जनता के सामने लाया जाएगा. इस अवसर पर राज्य सरकार के दावोस दौरे के प्रतिनिधिमंडल के सहकर्मी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Sharad Mohol Case: शरद मोहोल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर, प्रमुख संदिग्ध सहित छह लोग नवी मुंबई से गिरफ्तार