Maharashtra Tourist Place: लोनावला में पांच लोगों के पानी में बह जाने की घटना के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जिससे प्रशासन हरकत में आ गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश के 24 घंटे के भीतर ही प्रशासन ने पर्यटक स्थल पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है. भूसी बांध क्षेत्र में पर्यटन में बाधा बनने वाले छोटे होटल, फेरीवाले, और चना-चाट बेचने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
इस वजह से हो रही कार्रवाई
यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि भविष्य में अंसारी और सैयद परिवार जैसी दुर्घटनाएं न हों. यह संयुक्त अभियान लोनावला नगर परिषद और पुणे रेलवे बोर्ड प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है.
ABP माझा के अनुसार, लोनावला के लोकप्रिय पर्यटन स्थल भूषी बांध क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. चाय, नाश्ता, सब्जी विक्रेता, फेरीवाले, और भुट्टा विक्रेता यहां अतिक्रमण करके दुकानें लगाते थे, जिसके कारण रेलवे प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है.
मानसून को देखते हुए मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों की भीड़ जमा हो गई. अतिक्रमण के कारण यहां भारी भीड़भाड़ हो गई है. दो दिन पहले हुए हादसे के बाद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस ऑपरेशन के दौरान रेलवे पुलिस बल और लोनावला पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई थी.
अंसारी और सैयद परिवार के हादसे के बाद, पर्यटकों की सुरक्षा का मुद्दा फिर से सामने आया है, और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. शाम छह बजे के बाद पर्यटकों को पर्यटन स्थलों पर जाने से रोक दिया गया है.
लोनावला में लगातार बारिश हो रही है, जिससे यह स्थल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस सीजन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 136 मिमी बारिश हुई है. 12 जून को 106 मिमी बारिश के बाद, कल की बारिश ने और भी मुश्किलें बढ़ा दीं. इस सीजन में अब तक 798 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: अजित पवार के गढ़ में एनसीपी को बड़ा झटका! शरद पवार गुट में लौटने को ये नेता तैयार?