Maharashtra Politics: 2024 चुनाव पर CM शिंदे की भविष्यवाणी, महाविकास अघाड़ी को लेकर किया ये चौंकाने वाला दावा
Maharashtra: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दावा किया है कि PM मोदी सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे और NDA सत्ता में वापसी करेगी. जानिए उन्होंने महा विकास अघाड़ी को लेकर क्या कहा है.
![Maharashtra Politics: 2024 चुनाव पर CM शिंदे की भविष्यवाणी, महाविकास अघाड़ी को लेकर किया ये चौंकाने वाला दावा Maharashtra CM Eknath Shinde prediction on 2024 lok sabha elections claim this regarding Mahavikas Aghadi Maharashtra Politics: 2024 चुनाव पर CM शिंदे की भविष्यवाणी, महाविकास अघाड़ी को लेकर किया ये चौंकाने वाला दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/a23d0f132889305b82d6c3999ba1ef9b1674823157492129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगामी लोकसभा चुनाव में करीब डेढ़ साल का समय बचा है. हालांकि सभी राजनीतिक दलों अभी से अपनी कमर कस ली है. अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए इन पार्टियों द्वारा पहले से ही प्रयास किए जा रहे हैं. इस बीच जहां एक तरफ सभी पार्टियां चुनाव की तैयारी कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ एक न्यूज़ चैनल का सर्वे भी सामना आया है. इस सर्वे में कहा गया है कि अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी की सीटें घटेंगी और यूपीए को बंपर फायदा होगा. इस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "अगर महाविकास अघाड़ी आगामी लोकसभा चुनाव में 4 से 6 सीटें बरकरार रख पाती है तो भी काफी होगा." बता दें, महाराष्ट्र में फिलहाल एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की सरकार है. वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी ने मिलकर महाविकास अघाड़ी का निर्माण किया है. बता दें कि इंडिया टुडे-सीवोटर के सर्वे के मुताबिक, अगर अभी लोकसभा चुनाव हुए तो महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को 34 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं.
सीएम शिंदे ने किया ये दावा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर एक मीडिया हाउस द्वारा किए गए हालिया राजनीतिक सर्वेक्षण के परिणामों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "अगले लोकसभा चुनावों में, पीएम मोदी सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे और एनडीए सत्ता में वापसी करेगी" शिंदे ने कहा कि महज कुछ लोगों पर किया गया सर्वेक्षण सही तस्वीर नहीं पेश करता है. उन्होंने कहा, ''राजनीति में दो और दो हमेशा चार नहीं होते. महज कुछ लोगों के आधार पर किया गया सर्वेक्षण वास्तविक तस्वीर नहीं देता.
शिंदे ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले ढाई साल में, "नकारात्मकता वाली सरकार" सत्ता में थी. लेकिन अब राज्य में सकारात्मकता वाली सरकार है. पिछली सरकार के शासन के दौरान राज्य में असंतोष था. लेकिन हमने कई विकास कार्य शुरू किए और राज्य में पूरे माहौल को बदल दिया. उन्होंने कहा, 'अब मैं भी नहीं कह सकता कि कौन किससे हाथ जोड़ेगा और किसका गठबंधन टूटेगा. लेकिन बाला साहेबंची शिवसेना और बीजेपी अच्छा काम कर रही है और यह आम आदमी की सरकार है. उन्होंने पहले ही तय कर लिया है कि वे किसे वोट देंगे और हम लोगों की प्रतिक्रिया को समझते हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)