Maharashtra News: महाराष्ट्र में मची राजनीतिक उथल पुथल के बीच कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है.
नवी मुंबई में समर्थकों के बीच पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे ने बाला साहेब थोराट की मांग को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा- ऐसे वक्त में तब 210 विधायकों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार है, ऐसे में यह मांग करना , हास्यास्पद है. इस परिस्थिति में एक बड़े नेता द्वारा ऐसी मांग करना हास्यास्पद है.
महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता थोराट की प्रतिक्रिया, विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने से पहले आई है. वहीं अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि पार्टी विधानसभा में मुख्य विपक्ष के पद पर दावा करेगी. थोराट ने कहा कि 'हमारे पास 45 विधायक हैं, इसलिए यह उचित होगा कि कांग्रेस का उम्मीदवार नियुक्त किया जाए. नाम का फैसला कांग्रेस नेतृत्व एक या दो दिन में करेगा.'
वित्त, कृषि और सहकारी..., शिंदे गुट के विरोध के बावजूद अजित खेमे को क्यों मिला मनचाहा विभाग?
MVA की बैठक आज
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में कांग्रेस की ओर से थोराट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. अजित पवार के विपक्ष के नेता का पद छोड़ने के बाद से ही इस बात पर बहस चल रही है कि यह पद किसे मिलना चाहिए. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, जहां कांग्रेस के पास 45 विधायक हैं, वहीं एनसीपी के शरद पवार गुट ने दावा किया है कि उसके पास 16 विधायकों का समर्थन है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) के पास 15 विधायक हैं. हालिया राजनीतिक घटनाक्रम से पहले शिवसेना के पास 55 विधायक थे, जबकि एनसीपी के पास 53 विधायक थे.
इसके अलावा रविवार को महाविकास अघाड़ी की बैठक होगी. इस बैठक में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट के नेता शामिल होंगे.