Eknath Shinde Shayari: एनडीए ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को संसदीय दल का नेता चुन लिया. एनडीए की आज (7 जून) को हुई बैठक में महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि पीएम मोदी ने जो विकास का काम किया है उसे जनता ने महत्व दिया और विपक्ष को घर बिठा दिया. एकनाथ शिंदे ने इस दौरान पीएम मोदी के लिए एक शायरी भी पढ़ी. 


एकनाथ शिंदे ने कहा, ''आज का ऐतिहासिक दिन है. आज हमारे पीएम मोदी को एनडीए के संसदीय दल के रूप में चुने जाने का प्रस्ताव राजनाथ सिंह ने रखा है. मैं बालासाहेब ठाकरे के विचार वाली पार्टी की तरफ से पूरा समर्थन देता हूं. पिछले दस सालों में पीएम मोदी ने इस देश का विकास किया, इस देश को आगे बढ़ाया. देश का नाम को रौशन किया और अर्थव्यवस्था को मजबूत किया. नई पहचान बनाने का काम किया.''


पीएम मोदी बना रहे हैट्रिक- शिंदे
शिंदे ने कहा, ''विपक्ष ने झूठे नैरेटिव और अफवाह फैलाकर गुमराह करने की कोशिश की लेकिन देश की जनता ने विपक्ष को नकारा है और पीएम मोदी को स्वीकारा है.  शिवसेना के बारे में इतना ही कहूंगा कि दोनों समान विचारधारा वाली पार्टी है. ये गठबंधन बालासाहेब के नेतृत्व में हुआ था जो एक फेविकोल का जोड़ है जो बिल्कुल टूटेगा नहीं. लोकसभा के चुनाव में जो पीएम मोदी ने मेहनत की और सभा की, वह जादू तीसरी बार भी देश ने देखी है. उनको तीसरी बार पीएम बनने के लिए शिवेसना पार्टी की शुभकामनाएं देता हूं. पीएम मोदी हैट्रिक बना रहे हैं.''


एकनाथ शिंदे की शायरी
इसके बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी के शायरी पढ़ते हुए कहा, ''मैं उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है. बंजर माटी में पलकर मैंने मृत्यु से जीवन खींचा है. मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं, शीशे से कब तक तोड़ोगे. मिटने वाला मैं नाम नहीं, तुम मुझको कब तक रोकोगे."


ये भी पढ़ें- 'फेविकोल की तरह...', पीएम मोदी के सामने बोले सीएम एकनाथ शिंदे, NDA के मंच से क्या कुछ कहा?