Rahul Gandhi Statement on Reservation: महाराष्ट्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरक्षण वाले बयान को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने निशाना साधा है. 'X' पर एक पोस्ट में सीएम शिंदे ने कहा, "राहुल गांधी के विचार उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है, राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं वहां जाकर देश के खिलाफ जहर उगलते हैं. राहुल गांधी के घटिया विचारों से देश कभी सहमत नहीं हो सकता."


एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए आगे कहा, "धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करना कांग्रेस की आदत रही है. संविधान और आरक्षण को लेकर भ्रम फैलना उनका फैशन बन चुका है. राहुल गांधी का आरक्षण विरोधी चेहरा अब दुनिया के सामने आ गया है. महायुति की सरकार आरक्षण को पूरा समर्थन करती है और जब तक शिवसेना का यह सच्चा सैनिक है, कभी आरक्षण को खत्म नहीं होने देगा."


राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर क्या कहा था?
बता दें, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में कहा था, कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी और अभी ऐसा नहीं है. यहां विश्वविद्यालय के छात्रों ने राहुल से आरक्षण को लेकर सवाल किया था और पूछा था कि यह कब तक जारी रहेगा. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत में (आरक्षण के लिहाज से) निष्पक्षता होगी, तब हम आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे. अभी भारत इसके लिए एक निष्पक्ष जगह नहीं है.’’


राहुल ने कहा, ‘‘जब आप वित्तीय आंकड़ों को देखते हैं, तो आदिवासियों को 100 रुपये में से 10 पैसे मिलते हैं. दलितों को 100 रुपये में से पांच रुपये मिलते हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों को भी लगभग इतने ही पैसे मिलते हैं. सचाई यह है कि उन्हें उचित भागीदारी नहीं मिल रही है.’’


ये भी पढ़ें: संजय राउत का बड़ा आरोप, 'महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष के बेटे की ऑडी से बीफ कटलेट का बिल मिला'