(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: सीएम शिंदे का उद्धव ठाकरे को जवाब, बोले- 'बालासाहेब के विचारों को त्याग कर कुर्सी के लालच में...'
Maharashtra News: कुछ दिन पहले उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर एक बयान दिया था. इसपर अब सीएम शिंदे ने जवाब दिया है. उन्होंने ठाकरे पर विश्वासघात करने तक का बड़ा आरोप लगा दिया है.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार होगा...उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर जो टिप्पणी की है वह निंदनीय है. 2019 में लोगों से विश्वासघात करना, बालासाहेब के विचारों को त्याग कर कुर्सी के लालच में सब कुछ भूल जाना, यह सब तो उन्होंने (उद्धव ठाकरे) किया है, उन्हें देवेंद्र फडणवीस के बारे में बोलने का क्या अधिकार है?
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा था?
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस को नागपुर पर "कलंक" (धब्बा) कहने वाली टिप्पणी ने दोनों पक्षों के बीच विवाद को और बढ़ा दिया है. फड़णवीस के गृह नगर नागपुर में बोलते हुए, ठाकरे ने फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह नागपुर पर "कलंक" हैं. ठाकरे ने 2015 के टीवी इंटरव्यू का फड़नवीस के बयान की एक ऑडियो क्लिप चलाई जिसमें डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा कभी भी एनसीपी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
फडणवीस ने दिया जवाब
उन्होंने तीन बार 'नहीं' कहा लेकिन वास्तव में इसका मतलब 'हां' था. यह आपके नागपुर की प्रतिष्ठा पर एक धब्बा है.” ठाकरे ने सोमवार शाम को नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा. बीजेपी ने ठाकरे की टिप्पणी की निंदा की है. फडणवीस ने कहा, “मुझे अपने पुराने मित्र और आज के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उद्धव ठाकरे पर उनकी सोच और उनके व्यवहार पर दया आती है. मुझे लगता है कि उसे मनोचिकित्सक से मिलने की जरूरत है. शायद उनके आस-पास के हालात का उनकी सोच पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा और उनकी सोच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. जब कोई व्यक्ति ऐसी मानसिकता से कोई बात बोलता है तो उस पर प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. इसलिए मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.”
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार पर शिंदे गुट के नेता की नसीहत- 'BJP, शिवसेना और NCP को...'