Eknath Shinde Respond to Aaditya Thackeray: शिवसेना (ठाकरे समूह) कांग्रेस, राष्ट्रवादी पार्टी (एनसीपी) ने बुधवार को ठाकरे समूह की पदाधिकारी रोशनी शिंदे की पिटाई के विरोध में पुलिस आयुक्त कार्यालय में 'जन प्रकाश मोर्चा' निकाला. इसके बाद हुई बैठक में विधायक आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि मौजूदा सरकार ढोंग है और ठाणे से चुनाव जीतेगी.
एकनाथ शिंदे ने दी ये प्रतिक्रिया
इस पर अब मुख्यमंत्री शिंदे ने जवाब दिया है. एकनाथ शिंदे ने कहा, “लोकतंत्र में कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है. अंतत: जनता तय करती है कि किसे चुनना है और किसे हटाना है. वक्ताओं का जन्म भी नहीं हुआ था, तब से वे बालासाहेब ठाकरे और आनंद दीघे के नेतृत्व में शाखा प्रमुख के रूप में काम कर रहे थे.” शिवसेना को बड़ा बनाने के लिए मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने घरों पर तुलसी के पत्ते लगाए. मैं उन लोगों के बारे में क्या कहूंगा जो सोने का चम्मच लेकर आते हैं.''
आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर लगाये ये आरोप
आदित्य ठाकरे ने कहा, पुलिस मारपीट करने वालों पर कार्रवाई नहीं करती है. आयुक्त कार्यालय में नहीं रुकते. क्योंकि वे मुख्यमंत्री के आदेश ले रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने मुख्यमंत्री की आलोचना करते हुए कहा, "एक व्यक्ति ने स्वार्थ और राक्षसी महत्वाकांक्षा के कारण राज्य को अंधकार में डाल दिया है." "देशद्रोहियों की ये सरकार चंद सालों की नहीं, चंद महीनों की नहीं, चंद घंटों की है. यह पतन के बिना नहीं रहेगा. इसके बाद जो आईएएस, आईपीएस अधिकारी सरकार की मदद कर रहे हैं, उन्हें इसके परिणाम भुगतने होंगे.'
बता दें, उद्धव ठाकरे गुट की कार्यकर्ता रोशनी शिंदे पवार पर कथित तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनके गृहनगर में हमला किया था, जिसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है.