Maharashtra Ladli Behna Yojana Date: महाराष्ट्र के वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधानमंडल के मॉनसून सत्र में 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना की घोषणा की थी. अब इस प्लान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी की है. रक्षाबंधन से पहले राज्य सरकार ने लाभार्थी महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से इस योजना की पहली दो किस्त ट्रांसफर करने का फैसला किया है.


दरअसल 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. राज्य में महिलाएं इसका फायदा उठाती नजर आ रही हैं. अगर आपने भी अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो समय सीमा अभी खत्म नहीं हुई है. 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना के तहत महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे. यानी महिलाओं के बैंक खाते में हर साल 18000 रुपये जमा होंगे.


कब आएगा पैसा?
जानकारी के अनुसार 'लाडली बहन योजना' का पैसा 15 अगस्त को महिलाओं के खाते में जमा किया जा सकता है. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई थी, लेकिन आंगनवाड़ी, ग्राम पंचायत, केंद्र और सरकारी कार्यालयों में महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इसे 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. 14 अगस्त से महिलाओं के खाते में योजना का पैसा जमा होना शुरू हो जाएगा और 15 अगस्त तक सभी महिलाओं को यह राशि मिल जाएगी. 


आवेदन भरते समय जरूरी दस्तावेज
इसके बाद हर महीने की 15 तारीख को महिलाओं के बैंक खातों में 1500 रुपये जमा किए जाएंगे. वहीं आवेदन के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण, निवास प्रमाण, बैंक पासबुक, आवेदक का फोटो, निवास या जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं.


योजना के आवेदन पोर्टल, मोबाइल ऐप या सुविधा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं. आवेदन 'नारी शक्ति एप' पर भी भरा जा सकता है. जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.



ये भी पढ़ें:


चुनावी राज्य महाराष्ट्र पर मोदी सरकार मेहरबान, इस प्रोजेक्ट के लिए दिए 7827 करोड़ रुपये