Mumbai News: महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनावों (Maharashtra Panchayat Elections) में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन (Shiv Sena-BJP Alliance) को जो बड़ी जीत मिली है, उससे एकनाथ शिंदे काफी गदगद नजर आ रहे हैं. अपनी जीत पर गदगद महाराष्ट्र (Maharashtra) सीएम शिंदे ने मंगलवार को कहा कि पंचायत चुनाव का परिणाम के बाद हम यह कह सकते हैं कि विधानसभा में जल्द ही बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की संख्या 200 के पार होगी और इस बाद में कोई आश्चर्य नहीं है. बता दें कि सोमवार को महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनावों के परिमाण घोषित किए गए थे. इन चुनावों में बीजेपी को 259 जबरि शिंदे गुट की शिवसेना को 40 सीटें मिली. वहीं दूसरे स्थान पर एनसीपी रही.


हमारी सरकार सही रास्ते पर, पचंयात चुनाव इसकी बानगी


पंचायत चुनावों में जीत के बाद मंगलवार को ग्रामीण जलगांव के पालधी में एक रैली को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि नई सरकार का ढाई महीने का शासन सही रास्ते पर है और ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों ने यह साबित कर दिया है. बता दें कि यह शिंदे की पहली जलगांव यात्रा थी. जलगांव के चार शिवसेना विधायकों और एक निर्दलीय विधायक ने शिंदे के विद्रोह का समर्थन किया था. शिंदे ने कहा कि हमारे गठबंधन में विधायकों की संख्या 156 से बढ़कर 170 हो गई है. मुझे यह कहने में भी आश्चर्य नहीं की जल्द ही यह संख्या 200 के आंकड़े को पार कर जाएगी.


बाला साहेब ठाकरे के पदचिह्नों पर चल रहे हम


उद्धव ठाकरे से अपनी बगावत को सही ठहराते हुए शिंद ने कहा कि शिवसेना ने 2019 का चुनाव बीजेपी के साथ गठबंधन में लड़ा था, लेकिन बाद में शिवसेना ने एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया और सरकार बना ली. उन्होंने कहा कि हमारा समूह ही असली शिवसेना है जो पार्टी के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के पदचिह्नों पर चल रहा है.


एमएसआरटीसी के मुद्दे को जल्द सुलझाने का दिया आश्वासन


उन्होंने आगे कहा कि हमरी सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है, यही वजह है कि जनता ने पंचायत चुनाव में हमें बहुमत दिया है. उन्होंने आगे कहा कि यह तो बस एक ट्रेलर है, नगर निगम और जिला परिषद के चुनावों में भी बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को जीत मिलेगी. शिंदे ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार जल्द से जल्द एमएसआरटीसी और उसके कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों को हल करेगी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: लालबाग के राजा गणेशोत्सव मंडल पर BMC ने लगाया 3.66 लाख का जुर्माना, इस वजह से हुई कार्रवाई


शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के लिए BMC ने अभी तक नहीं दी परमिशन तो उद्धव कैंप पहुंचा अदालत, बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल