Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले एक पखवाड़े की राजनीतिक उथल-पुथल की ओर इशारा करते हुए नये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए जिसके बाद वह और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मंत्रिमंडल के विभागों के आवंटन पर बातचीत करेंगे. शिंदे नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित किया. शिंदे ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब हमें ठीक से सांस लेने दें. हमारे लिए बहुत उथल-पुथल वाला समय रहा. मैं और देवेंद्र फडणवीस बैठेंगे और मंत्रिमंडल के विभागों और उनके आवंटन पर विचार करेंगे. हम भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की सहमति भी इसके लिए लेंगे.’’


परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं सीएम शिंदे


शिंदे ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन में हम काफी गहमागहमी से गुजरे हैं और अब कुछ वक्त हमें परिवार के साथ बिताने के लिए चाहिए.’’ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ अपने पुराने जुड़ाव के स्पष्ट संदर्भ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को कहा कि उन्हें लंबे समय तक दबाया गया था और उनके नेतृत्व में विद्रोह उनके साथ किए गए अनुचित व्यवहार का नतीजा था. शिंदे ने विधानसभा में उनके नेतृत्व वाली नवगठित सरकार के विश्वास मत हासिल करने के बाद अपने भाषण में कहा, “आज की घटनाएं सिर्फ एक दिन में नहीं हुईं.”


Sanjay Raut को बागी विधायकों से अब ये है उम्मीद, कहा- जल्द ही जो लोग गए हैं...


बीते 30 जून को एकनाथ शिंदे ने ली सीएम पद की शपथ


पिछले महीने शिवसेना विधायकों के एक गुट के साथ शुरू हुई शिंदे की बगावत उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के पतन के रूप में खत्म हुई. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. उनके साथ देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. बता दें कि बीते दिनों शिवसेना से 39 विधायकों की बगावत के साथ महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी, जिसके बाद उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. वहीं शिवसेना के 55 विधायकों में से 39 विधायकों को लेकर बागा हुए एकनाथ शिंदे ने सीएम पद की शपथ लेकर सरकार बना ली.


Maharashtra Weather Update: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश से जनजीवन प्रभावित, सीएम एकनाथ शिंदे ने की अहम बैठक