(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
NDA Seat Sharing: पुणे और नासिक से कौन होगा उम्मीदवार? महायुति में सुलझा सीट शेयरिंग का झगड़ा!
Shiv Sena Candidates: महायुति में सीट शेयरिंग को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे ने बड़ा दावा किया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने बताया कि महायुति में जहां सीटों का एलान नहीं हुआ है वहां शिवसेना उम्मीदवार उतारेगी.
NDA Seat Sharing Formula: महाराष्ट्र में सूत्रों ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना महायुति में उन 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिनके उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है. पिछले कुछ हफ्तों से महागठबंधन में बची हुई सीटों पर उथल-पुथल मची हुई है. खासकर नासिक सीट को लेकर घमासान अभी भी जारी है. हालांकि, सूत्रों ने जानकारी दी है कि शिंदे की शिवसेना बाकी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?
महाराष्ट्र में पालघर सीट पर बीजेपी ने दावा किया था. हालांकि, यह शिवसेना का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र है. राहुल नार्वेकर दक्षिण मुंबई से लोकसभा में रुचि रखते हैं, लेकिन शिवसेना नेताओं की मांग है कि उन्हें शिवसेना के तीर-धनुष चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ना चाहिए. राहुल नार्वेकर बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ने पर अड़े हैं. ठाकरे की शिवसेना ने एक बार फिर वफादार शिवसैनिक और मौजूदा सांसद अरविंद सावंत को दक्षिण मुंबई से मैदान में उतारा है. इसलिए सबकी नजर इस बात पर है कि ठाकरे के गढ़ दक्षिण मुंबई में महागठबंधन किसे मैदान में उतारेगा.
अमोल कीर्तिकर बनाम रविद्र वायकर के बीच मुकाबला
उद्धव ठाकरे गुट ने गजानन कीर्तिकर के बेटे अमोल कीर्तिकर को उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है. दिलचस्प बात यह है कि जब गजानन कीर्तिकर ठाकरे गुट में हैं, तब भी अमोल कीर्तिकर को मौका दिया गया है. इस बीच, सीएम शिंदे ने मुंबई उत्तर पश्चिम सीट पर अपने पत्ते खोल दिए हैं. शिवसेना ने रवीन्द्र वायकर को ठाकरे के अमोल कीर्तिकर के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.
ठाणे में राजन विचारे के खिलाफ कौन लड़ेगा?
पालघर से राजेंद्र गावित का नाम चर्चा में है. वे ठाकरे समूह के भारती कांबडी से मुकाबला कर सकते हैं. हालांकि, एकनाथ शिंदे का गढ़ माने जाने वाली ठाणे सीट पर अभी तक महायुति के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है. ठाकरे ने ठाणे से अपने वफादार शिवसैनिक राजन विचारे को मैदान में उतारा है. हालांकि महायुति की ठाणे और नासिक से उम्मीदवार घोषित करना अभी बाकी है.
ये भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे के ऐलान के साथ संजय निरुपम को बड़ा झटका, अब क्या बोले कांग्रेस के पूर्व नेता?