(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election: एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का बड़ा दावा, 2019 में जीती गई इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के नेता ने दावा किया है कि वो 2019 में जीती गई सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
Lok Sabha Election 2024 in Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना सांसदों के बीच सोमवार को हुई बैठक के बाद पार्टी के एक नेता ने कहा कि वह पिछले लोकसभा चुनावों में राज्य में जीती गई 18 सीट पर चुनाव लड़ने पर दृढ़ है. पार्टी के नेता ने कहा कि 2019 के आम चुनावों में जिन चार सीट पर शिवसेना हार गई थी, उनके बारे में मुख्यमंत्री फैसला लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मुंबई के लिए एक समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया गया है. मुंबई में पार्टी की चुनावी तैयारियों के संबंध में सांसद राहुल शेवाले और मिलिंद देवड़ा को भी निर्देश दिए गए हैं.’’
इतने सीटों पर चुनाव लड़ेगी शिवसेना
उत्तर महाराष्ट्र से सांसद पार्टी नेता ने कहा, ‘‘हम 2019 में जीती गई 18 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. हमने मुख्यमंत्री शिंदे को उन चार सीट पर निर्णय लेने का अधिकार दिया है, जिन पर हमें आम चुनावों में शिकस्त मिली थी.’’ महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट हैं.
यह स्पष्ट नहीं है कि सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक, जिसमें बीजेपी, शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं, आगामी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सांसदों से यह भी कहा गया कि वे मराठा समुदाय को आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार द्वारा पारित विधेयक, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए बुनियादी ढांचे के कार्यों और हिंदुत्व पर ध्यान केंद्रित करें.
सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय पर जोर देते हुए, सीएम शिंदे ने यह भी निर्देश दिया कि बेहतर तालमेल के लिए एक समन्वय समिति बनाई जाए. बैठक के दौरान, सांसदों से पूछा गया कि क्या आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले उनके निर्वाचन क्षेत्रों में काम के संबंध में किसी अंतिम समय के हस्तक्षेप की आवश्यकता है. लोकसभा चुनावों के लिए, जो साल की पहली छमाही में होने हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: उद्धव गुट की शिवसेना की बढ़ सकती है मुश्किलें, इस मामले में EOW ने शुरू की जांच