Nashik News: नासिक में जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे, इस तरह कर रहे नदी पार, क्या बोले सांसद शिंदे?
Shrikant Shinde: नासिक में पुल की कमी के कारण बच्चे नदी पार करके स्कूल जाते हैं. इससे उनकी जान का खतरा बना रहता है. लोगों ने पुल बनाने की मांग की है. इसपर सांसद श्रीकांत शिंदे की प्रतिक्रिया आई है.
![Nashik News: नासिक में जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे, इस तरह कर रहे नदी पार, क्या बोले सांसद शिंदे? Maharashtra CM Eknath Shinde Son Shrikant Shinde Reaction Nashik Children Crossing river to reach school Nashik News: नासिक में जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे, इस तरह कर रहे नदी पार, क्या बोले सांसद शिंदे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/13/61e3ca3b6874a9993da69759537f5cee1710302194300359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nashik Bridge: महाराष्ट्र के नासिक में बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. पुल के अभाव में, नासिक के पेठ तालुका में बच्चों का समूह स्कूल पहुंचने के लिए हर दिन नदी पार करता है. एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, "नदी गहरी है लेकिन बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है, इसलिए हम उन्हें कंधों पर या बड़े बर्तनों में ले जाते हैं। हम प्रशासन से पुल बनाने का अनुरोध करते हैं।" इसपर एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे का बयान सामने आया है.
क्या बोले श्रीकांत शिंदे?
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा, "यहां लगभग 20,000-25,000 लोग रहते हैं लेकिन बारिश में सभी गांवों का संपर्क टूट जाता है। ऐसी स्थिति में अस्पतालों और तालुका के स्थानों पर जाना मुश्किल हो जाता है। जब एएनआई ने दिखाया कि बच्चों को स्कूल जाने के लिए बड़े-बड़े बर्तनों में नदी पार करनी पड़ती है, बात सरकार तक पहुंची. सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार ने कदम उठाया. आने वाले सालों में सभी गांव एक-दूसरे से जुड़ेंगे.''
#WATCH | Nashik, Maharashtra: Shiv Sena (Eknath Shinde faction) MP Shrikant Shinde says, "...Around 20,000-25,000 people live here but in the rains, all the villages get disconnected...In such a situation going to hospitals & places of taluka becomes difficult. When ANI showed… https://t.co/quZkmuA89Y pic.twitter.com/7prGwzy9Rf
— ANI (@ANI) March 13, 2024
वीडियो में क्या है?
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के एक तरफ स्कूल जाने के लिए कुछ बच्चे खड़े हैं. इस बीच कुछ लोग बच्चों को अपने कंधे पर बैठाकर नदी पार कराते दिख रहे हैं. नदी में तेज बहाव है और ऐसे में बच्चों का इस तरफ से स्कूल जाना काफी खतरनाक हो सकता है. वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि कुछ लोग दो बच्चों को बड़ी सी कढ़ाई में बैठा रहे हैं और उसे धीरे-धीरे पानी के रास्ते नदी पार करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CAA Rules: उद्धव ठाकरे ने सीएए कानून को बताया 'चुनावी हथकंडा', बोले- 'पहले कश्मीरी पंडितों को...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)