CM Eknath Shinde New Direction To Police: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शुक्रवार को पुलिस से कहा कि वह मुंबई और राज्य में अन्य स्थानों पर उनके काफिले के लिए कोई विशेष बंदोबस्त न करे. शिंदे ने राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ और मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फंसालकर से चर्चा के बाद यह निर्देश दिए. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, शिंदे ने निर्देश दिया कि उनके काफिले के लिये कोई विशेष बंदोबस्त नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आम आदमी को मुश्किलें आती हैं और देर होती है.


शिंदे ने कहा, “यह आम आदमी की सरकार है ऐसे में उसे वीआईपी की जगह प्राथमिकता मिलनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि विशेष इंतजाम के कारण यातायात जाम होता है जिससे आम आदमी की दिनचर्या प्रभावित होती है और पुलिस बल पर बोझ पड़ता है.


बीते 30 जून को एकनाथ शिंदे ने ली थी सीएम पद की शपथ


बता दें कि बीते दिनों 30 जून को एकनाथ शिंदे ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली. ज्ञात हो कि शिवसेना में बगावत के बाद महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी और एकनाथ शिंदे के साथ बागी हुए विधायक ने बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बना ली. राज्य में फिलहाल मत्रिमंडल का विस्तार होना बाकी है. वहीं सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे विभागों की बैठकें ले रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


Kolhapur में कार की जगह पानी के टैंकर पर निकली बारात, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


Mumbai News: बीजेपी नेता को रिश्तेदार ने बनाया हनीट्रैप का शिकार, पुलिस ने महिला के खिलाफ दर्ज किया मामला