Eknath Shinde on Salman Khan House Firing : मुंबई के बांद्रा में अभिनेता के आवास के बाहर दो अज्ञात लोगों के गोलीबारी किए जाने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से टेलीफोन पर बातचीत की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया. इस वक्त सलमान खान के घर के बाहर भारी पुलिसबल और फोरेंसिक टीम मौजूद है और जांच जारी है.


सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी को लेकर विपक्ष ने राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार को घेरा है. गोलीबारी पर सांसद संजय राउत से लेकर प्रियंका चतुर्वेदी और कांग्रेस की वर्षा गायकवाड ने सीएम शिंदे पर जमकर निशाना साधा है और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.


58 वर्षीय सलमान खान संयुक्त परिवार के साथ रहते हैं. इसमें उनके माता-पिता, भाई और उनके रिश्तेदार शामिल हैं. वे उपनगरीय उत्तर-पश्चिम मुंबई के सुरम्य बांद्रा समुद्र तट क्षेत्र में ऐतिहासिक गैलेक्सी अपाॅर्टमेंट में रहते हैं. राजस्थान में 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना के बाद कई सालों से सलीम खान और सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं.


2022 में, अपने घर के पास सुबह की सैर के दौरान, सलीम खान को एक नोट मिला, इसमें लिखा था, "सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्दी आपका मूसे वाला जैसा हाल होगा." गौरतलब है कि पंजाबी रैपर, सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


सलमान खान को मिली धमकियों के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया है. उन्हें बंदूक के लाइसेंस के लिए परमिट जारी किया है. पिछले साल अभिनेता ने अतिरिक्त सुरक्षा के रूप में एक नई बुलेट-प्रूफ एसयूवी खरीदी थी.


ये भी पढ़ें: Salman Khan Firing: 'ये एक इशारा है...', सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग पर सांसद संजय राउत का शिंदे सरकार पर हमला