Maharashtra News: तीन दिवसीय नासिक और औरंगाबाद के दौरे पर सीएम शिंदे, बागी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में करेंगे बैठकें और रैलियां
CM Eknath Shinde तीन दिवसीय दौरे पर नासिक और औरंगाबाद में हैं. इस दौरान जहां वे इन इलाकों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेंगे वहीं बागी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में बैठकें और रैलियां भी करेंगे.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शुक्रवार को नासिक और औरंगाबाद का दौरा शुरू किया. इन्हीं स्थानों का एक हफ्ते पहले शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी दौरा किया था, जिसका मकसद पार्टी को फिर से जीवंत करना था. अपने तीन दिवसीय दौरे में, शिंदे बागी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में बैठकें और रैलियां करेंगे, जहां आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) भी ने दौरा किया था. विद्रोह के बाद पहली बार युवा सेना अध्यक्ष ने पार्टी के समर्थन में रैली करने के लिए पिछले सप्ताह नासिक, औरंगाबाद और अहमदनगर का दौरा किया था.
शिंदे के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के अलावा नासिक जिले के मालेगांव में बाढ़ की स्थिति और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. वह शिवसेना के बागी विधायक दादाजी भुसे के निर्वाचन क्षेत्र मालेगांव में एक संवाददाता सम्मेलन और एक बैठक भी करेंगे. उनके शिवसेना के बागी विधायक सुहास कांडे से भी मिलने की उम्मीद है. वह औरंगाबाद जाने से पहले शनिवार शाम मालेगांव में एक रैली में शामिल होने वाले हैं.
आदित्य ठाकरे दूसरे चरण के शिव संवाद कार्यक्रम के लिए तैयार
शिंदे रविवार को औरंगाबाद के सिल्लोड में बागी विधायक अब्दुल सत्तार के निर्वाचन क्षेत्र और पैठण के विधायक संदीपन भुमारे के निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां आदित्य का शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया था. अपने आउटरीच कार्यक्रम शिव संवाद यात्रा के दूसरे चरण के तहत, आदित्य 1 अगस्त से कोंकण और पुणे जिलों में रत्नागिरी का दौरा शुरू करेंगे. वह शिंदे खेमे में शामिल हुए बागी विधायकों और सांसदों के निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करेंगे. जहां उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना का कोंकण में गढ़ हुआ करता था, वहीं कई बड़े नेता और विधायक दलबदल कर शिंदे में शामिल हो गए, जिससे इस क्षेत्र में इसका आधार कमजोर हो गया.