Eknath Shinde: सीएम एकनाथ शिंदे के मुंबई स्थित वर्षा आवास पर बप्पा के दर्शन के लिए बॉलीवुड जगत से कई लोग शामिल हुए. इसमें दुनिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के परिवार के साथ शाहरुख खान, सलमान खान जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद थे. लेकिन गणेशोत्सव में अजित पवार की गैरमौजूदगी की चर्चा रही. वर्षा के आवास पर गणेशोत्सव में नहीं जाने को लेकर डिप्टी सीएम की नाराजगी की चर्चा जोरों पर है.


अजित पवार ने मुख्यमंत्री आवास से परहेज किया?
अजित पवार ने गणेशोत्सव के दौरान मुंबई के लालबाग स्थित सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया. इतना ही नहीं अजित पवार उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पर भी शामिल हुए. लेकिन मुंबई में होने के बावजूद अजित पवार ने मुख्यमंत्री आवास से परहेज किया. जब दीपक केसरकर से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे और अजित पवार के बीच अच्छे रिश्ते हैं. शायद मुख्यमंत्री आवास पर गलती से गणपति छूट गए.


अजित पवार की वजह से शिंदे गुट के कई लोगों के सपने बदल गए
ABP माझा के अनुसार, अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद से कहा जा रहा है कि शिंदे गुट के विधायकों में खासी बेचैनी है. अजित पवार की वजह से शिंदे गुट के कई लोगों के सपने बदल गए हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस एक-दूसरे के आधिकारिक आवास पर तभी मिले जब भाजपा के राष्ट्रीय नेता मुंबई आए. हालांकि, उपमुख्यमंत्री अजित पवार इस जगह पर कहीं भी नजर नहीं आए, चाहे वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हों या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुंबई दौरा हो. और तो और, अजित पवार गुट के एक-दो मंत्रियों और नेताओं को छोड़कर बाकी लोग मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के आवास पर नहीं दिखे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra News: मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने वसूली मामले में सचिन वाजे को दी जमानत, 2021 में हुए थे गिरफ्तार