Eknath Shinde Davos Visit: दावोस में दो दिनों में महाराष्ट्र में निवेश के लिए 88 हजार 420 करोड़ के समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. इससे महाराष्ट्र में विभिन्न क्षेत्रों में एमओयू निवेश बढ़ेगा, इसके अलावा 10 हजार से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा. इस समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) दावोस में हैं.


दावोस में 17 जनवरी को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की उपस्थिति में विभिन्न उद्योगों के साथ 42 हजार 520 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. इस तरह अब तक करीब 88 हजार 420 करोड़ के निवेश समझौते हो चुके हैं. साथ ही अन्य परियोजनाओं को लेकर संबंधित उद्योगों से समझौते की प्रक्रिया जारी है. सुपा इंडस्ट्रियल एस्टेट को लेकर बैंक ऑफ जापान से भी चर्चा की. अमेरिका के न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन की चंद्रपुर जिले के भद्रावती में 20 हजार करोड़ रुपये की कोयला गैसीकरण परियोजना जिसमें 15 हजार नौकरियां मिलेगी.


राज्य में होगी नौकरियों की बहार


गढ़चिरौली जिले के चारमोशी में ब्रिटेन की वरद फेरो एलॉयज की 1,520 करोड़ रुपये की स्टील परियोजना, जिसमें 2,000 नौकरियां मिलेगी. चंद्रपुर जिले में इजरायल की राजुरी स्टील्स एंड अलॉयज सहायक कंपनी यहां 600 करोड़ का स्टील प्रोजेक्ट, जिसमें रोजगार 1 हजार नौकरी के रास्ते खुलेंगे. इसके अलावा कुछ और समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. पुणे जिले के पिंपरी में पुर्तगाल के एलीट प्लास्ट ऑटो सिस्टम्स की 400 करोड़ की प्लास्टिक ऑटोमोटिव परियोजना, जिसमें 2 हजार नौकरियां मिलेगी.  गोगोरो इंजीनियरिंग और बडवे इंजीनियरिंग की 20 हजार करोड़ की निवेश वाली ऑटो परियोजना, जिसमें 30 हजार नौकरियां मिलेगी.


जापान बैंक के अधिकारी के साथ बैठक


महाराष्ट्र हॉल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ जापान बैंक के कार्यकारी प्रबंध निदेशक शिगेटो हाशियामा ने बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जापानी बैंक के सहयोग से स्थापित किए गए देश के ग्यारह औद्योगिक क्षेत्रों में सुपा एमआईडीसी औद्योगिक पार्क को अच्छी बिजली, पानी और कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है. यहां उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया और पार्क के इकोसिस्टम पर भी चर्चा की गई.


मुख्यमंत्री शिंदे ने यहां कहा कि दावोस में पहले दिन 45 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने से महाराष्ट्र में उद्योग और निवेशकों का भरोसा साबित हुआ है. इस एमओयू के अवसर पर उद्योग मंत्री उदय सामंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव भूषण गगरानी, ​​उद्योग प्रमुख सचिव डॉ. हर्षदीप कांबले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एमआईडीसी. विपिन शर्मा आदि मौजूद थे.


राज्य में होगा निवेश


रूखी फूड्स का ग्रीनफील्ड फूड प्रोसेसिंग प्लांट 250 करोड़ रुपये की लागत से पुणे में स्थापित किया जाएगा. इससे राज्य की खाद्य प्रसंस्करण क्षमता में काफी हद तक वृद्धि होगी. औरंगाबाद में 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश से ग्रीनको अक्षय ऊर्जा परियोजना लगेगी, जिससे 6 हजार 300 लोगों को रोजगार मिलेगा. महाराष्ट्र में शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बर्कशायर-हैथवे द्वारा 16 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा.


जापान के निप्रो कॉर्पोरेशन की 1,650 करोड़ रुपये के निवेश से एक ग्लास टयूबिंग परियोजना पुणे के पास स्थापित की जा रही है और इससे महाराष्ट्र में दवा निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. इससे 2 हजार रोजगार सृजित होंगे. मुंबई में इंडस कैपिटल पार्टनर्स की 16 हजार करोड़ की निवेश परियोजना आएगी, जो स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली सेवाएं प्रदान करेगी. मुंबई में एक स्मार्ट गांव के निर्माण के लिए बर्कले में कैलिफोर्निया युनिवर्सिटी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.


Bhiwandi News: भिवंडी में नायलॉन मांझे से बाइक सवार युवक का कटा गला, हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया केस