Maharashtra: CM एकनाथ शिंदे ने ठाकरे को दी चेतावनी, बोले- 'देवेंद्र फडणवीस के पास है उद्धव का सारा कच्चा चिट्ठा'
Uddhav Thackeray: उद्धव गुट की ओर से लगातार शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना की जा रही है. अब CM शिंदे ने इसपर चेतावनी देते हुए कहा, उद्धव ठाकरे का सारा कच्चा चिट्ठा देवेंद्र फड़णवीस के पास हैं.

Eknath Shinde on Uddhav Thackeray: शिवसैनिकों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और बीजेपी को लेकर शिवसेना (ठाकरे गुट) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला है. इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के सारे कच्चे चिट्ठे देवेंद्र फड़णवीस के पास हैं. लोकसत्ता के अनुसार, सीएम शिंदे ने मराठा मंदिर अमृत महोत्सव के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान ये बातें कही.
उद्धव ठाकरे गुट के आरोपों पर दिया बयान
उद्धव ठाकरे द्वारा शिंदे-फडणवीस सरकार की आलोचना पर एकनाथ शिंदे ने कहा, ''हर दिन सरकार पर निम्न स्तर के आरोप लग रहे हैं. मुख्यमंत्री समेत सभी पर आरोप लग रहे हैं. हर कोई देख रहा है. एकनाथ शिंदे ने कहा, देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व मुख्यमंत्री की कई बार मदद की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मदद की है. उन्हें कम से कम इस बात की जानकारी तो होनी चाहिए. क्योंकि मैंने देवेंद्र फड़णवीस के साथ काम किया है.' मैं इसका गवाह हूं. वे किस तरह का आरोप लगा रहे हैं.'
ठाकरे के वार पर शिंदे का पलटवार
उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले शिवसेना UBT के कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के परिवार के वॉट्सऐप चैट और पीएम केयर फंड की जांच की मांग उठाकर फडणवीस-मोदी पर निशाना साधा था. इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने इन्हीं आरोपों पर पलटवार करते हुए बड़ा किया है और उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है. बता दें, BMC में करोड़ों रूपये की अनियमितताओं को लेकर एकनाथ शिंदे ने पहले ही जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है और इस जांच में राज्य के बड़े अफसरों को शामिल किया है. जांच के संदर्भ में कई ठिकानों पर ED की रेड भी पड़ी है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'उद्धव ठाकरे को समझना चाहिए...', देवेंद्र फडणवीस ने इस ट्वीट का जिक्र कर साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

