महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सीएम बनने के बाद पहली बार अपने घर ठाणे में 5 जुलाई को पहुंचे. यहां पर उनकी पत्नी लता शिंदे (Lata Shinde) ने ड्रम बजाकर स्वागत किया. राज्य का सीएम बनने के बाद पहली बार अपने घर पहुंचे एकनाथ शिंदे का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इसका वीडियो सामने आया जिस में लता शिंदे ड्रम बजाती दिख रही हैं और उनकी चेहरे की खुशी सब कुछ बयां कर रही है.


सीएम बनने के बाद पहली बार ठाणे स्थित अपने घर पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हमें अपना पूरा समर्थन दिया है. मैं हिंदुत्व के लिए अच्छा काम कर रहा हूं, मैं पूरे राज्य का दौरा करने जा रहा हूं और हर निर्वाचन क्षेत्र में परियोजनाओं का आवंटन करूंगा. मैं काम करता हूं और फिर बोलता हूं. बता दें कि शिवसेना के नाराजा विधायकों को अपने गुट में लेकर एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई है. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री और शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं.






Maharashtra: शिवसेना सांसद ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र, कहा- राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार करें समर्थन, बताई ये वजह


ठाकरे ने कहा था अपने लोगों ने दिया धोखा


एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री बनने से पहले ही साफ कर दिया था कि उद्धव ठाकरे पहले महाविकास अघाड़ी गठबंधन से अलग हो जाएं उसके बाद आगे की बात होगी. हालांकि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा था कि अपने लोगों ने धोखा दिया है. वहीं एनसीपी नेता शरद पवार ने महाराष्ट्र की नई सरकार को लेकर कहा कि यह सरकार अधिक दिनों तक नहीं चलने वाली है. हालांकि फ्लोर टेस्ट में सीएम एकनाथ शिंदे को उम्मीद से अधिक बुहमत मिला.


Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में 104% का भारी उछाल, इन शहरों से सामने आए सर्वाधिक केस