Maharashtra Cabinet Decision: शिंदे कैबिनेट का फैसला- गणेश उत्सव और कोरोना नियमों के उल्लंघन के केस होंगे वापस
Maharashtra Government Withdraw Cases: महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट ने कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले वापस लेने का फैसला लिया है.
Maharashtra Cabinet Decision News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है. इस फैसले के बारे में सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में आज गणेश उत्सव और दही हांडी (कृष्ण जन्माष्टमी) के संबंध में पूरे राज्य में राजनीतिक और सामाजिक आंदोलन में मार्च 2022 तक के सभी मामलों को वापस लेने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान लगे COVID दिशानिर्देशों के उल्लंघन के मामले भी वापस लेने का फैसला लिया है.
मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट- सीएम शिंदे
कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य विभाग मंकीपॉक्स के लिए अलर्ट पर है और इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि देश में अब तक मंकीपॉक्स के चार मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा के बीच बुधवार रात दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. यह भी अभी स्पष्ट नहीं है कि शिंदे दिल्ली से महाराष्ट्र कब लौटेंगे, बता दें कि शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सीएम का पदभार संभालने के बाद शिंदे का दिल्ली का यह पांचवां दौरा होगा. इससे पहले उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ शिवसेना के 12 सांसदों के साथ मुलाकात की. इसके साथ ही वह राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुए थे. महाराष्ट्र सरकार के नए कैबिनट विस्तार को लेकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले कहा था कि जल्द ही नई मंत्रिपरिषद का गठन किया जाएगा.
Aurangabad News: औरंगाबाद का नाम बदलने का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, फैसले के खिलाफ जनहित याचिका