Maharashtra MLC Appointment: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) को पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) द्वारा विधान परिषद की रिक्त सीटों के लिए प्रस्तावित 12 नामों को रद्द करने का अनुरोध किया है. एक सूत्र ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल के शिंदे के अनुरोध को स्वीकार करने की संभावना है, जो ठाकरे और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के लिए एक बड़ा झटका है. एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार राज्यपाल द्वारा एमएलसी के रूप में नियुक्त किए जाने वाले 12 लोगों की सूची सौंपेगी.


शिंदे सरकार राज्यपाल को देगी नई लिस्ट


जानकारी के मुताबिक एक सूत्र ने कहा कि सीएम शिंदे ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उन नामों को वापस लेने के लिए कहा है जिन्हें एमवीए ने एमएलसी के रूप में नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया था. इसलिए शिंदे गुट और भाजपा की ओर से राज्यपाल को नई सूची दी जा रही है. शिंदे गुट और भाजपा अब तय करेगी कि राज्यपाल द्वारा विधान परिषद में नियुक्त किए गए 12 सदस्य कौन होंगे.” बकौल द इंडियन एक्सप्रेस, यह कदम शिंदे और शिवसेना के 39 विधायकों के विद्रोह के दो महीने बाद आया और भाजपा के साथ हाथ मिलाकर ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को गिरा दिया.


Maharashtra के इस जिले में सड़कों पर तैनात यातायात पुलिस ही नहीं है सुरक्षित, हैरान करने वाले हैं आंकड़ें


एमवीए सरकार ने दो बार राज्यपाल को सौंपी थी सूची


अपने ढाई साल के शासन के दौरान, एमवीए ने दो बार एमएलसी उम्मीदवारों की सूची दी थी, लेकिन राज्यपाल कोश्यारी ने तकनीकी या कानूनी मुद्दों का हवाला देते हुए उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया. विवाद में फंसने के बाद मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया. एमवीए ने तब आरोप लगाया था कि कोश्यारी भाजपा की ओर से काम कर रहे थे, जो राज्य में विपक्ष में थी लेकिन केंद्र में सत्ता में थी.


Maharashtra: शख्स ने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से मांगा 1000 करोड़ का मुआवजा, मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई