Maharashtra CM Candidate: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर अड़चनें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली में अमित शाह के साथ महायुति के नेताओं की बैठक के बाद संभावना थी कि सीएम के नाम की घोषणा हो जाएगी, लेकिन फिर कहा गया कि एक बैठक मुंबई में होगी. हालांकि, अब मुंबई में होने वाली बैठक में भी देरी की संभावना है क्योंकि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सतारा जिला स्थित अपने गांव का दौरा कर रहे हैं.
ऐसा बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे आज (29 नवंबर) और कल (30 नवंबर) को अपने गांव में रहेंगे. ऐसे में अब रविवार को ही बैठक की संभावना है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के ऑब्जर्वर रविवार को मुंबई में ही रहेंगे. 2 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण होने की संभावना है.
एकनाथ शिंदे ने मीडिया के सामने आकर यह साफ कर दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी जो निर्णय लेंगे उसका पालन होगा, लेकिन इसके बावजूद भी सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा न होने पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है और यह दावा कर रहा है कि महायुति में सीएम के नाम को लेकर खींचतान चल रही है. हालांकि, बीजेपी नेता सुधीर मुंगतीवार यह नहीं मानते की सरकार बनाने में देरी हो रही है.
क्या शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए हो रही है देरी?
सुधीर मुंगतीवार ने बीते कुछ वर्षों के उदाहरण से इसे समझाने की कोशिश की और कहा कि 2004 में 15 दिन, 2009 में 14 दिन और 2014 में 11 दिन सरकार बनाने में देरी हुई थी. ऐसे में पांच दिन को देरी कहना उचित नहीं है. उन्होंने यह दावा किया कि शपथ ग्रहण को भव्य बनाने के लिए देरी हो रही है.
क्या डिप्टी सीएम बनेंगे एकनाथ शिंदे?
भले ही अब तक नाम पर मुहर न लगाई गई हो, लेकिन इस बार बीजेपी को जितनी सीटें मिली हैं और कुछ अन्य विधायकों का समर्थन मिला है. ऐसे में तय माना जा रहा है कि बीजेपी का ही सीएम बनेगा. वहीं एकनाथ शिंदे के डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना पर उनकी पार्टी के नेता संजय शिरसाट ने कहा है कि सीएम पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा करना सही नहीं है. शिवसेना किसी और नेता को डिप्टी सीएम बना सकती है.
य़े भी पढ़ें- महायुति में CM को लेकर हो रही माथापच्ची से MVA भी परेशान! प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- 'सहमति नहीं बन रही है तो...'