Maharashtra CM Candidate: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम का महायुती में अब तक फैसला नहीं हो पाया है. इसको लेकर विपक्षी हमलावर हैं. इसी कड़ी में शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि उनके पास बहुमत है, वो बहुमत से बहुत करीब है, 7 दिन के बाद भी सीएम नहीं दे रहे हैं. ये हमारी जनता जानना चाहती है. महायुति के पास बहुमत है, वो किसी को भी सीएम बना सकते हैं.


उन्होंने आगे कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में अधिक सीटें मिली हैं, उनको ही सीएम बनाना चाहिए ये मेरा मानना है. अगर हम सब सरकार बनाने में लेट करते तो वो राष्ट्रपति शासन लगा देते. साथ ही संजय राउत ने बीएमसी चुनाव पर कहा कि आप लोग चिंता क्यों करते हैं. महा विकास अघाड़ी मिलकर फैसला लेंगे.


इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम कभी दिल्ली नहीं गए मीटिंग के लिए, ये जो खबरें हैं, कोई तथ्य नहीं है हम लोकसभा चुनाव लड़े, अच्छा किया, विधानसभा में सभी को नुकसान हुआ, हमको भी हुआ, कांग्रेस को हुआ और शरद पवार को भी हुआ.


एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?


इससे पहले शिवसेना के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र में अलगे सीएम का रास्ता साफ कर दिया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सीएम बनाने के लिए पीएम मोदी का फैसला सर्वमान्य होगा. बीजेपी का सीएम मुझे मंजूर होगा. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं है. पीएम मोदी जो निर्णय लेंगे, वह मुझे मंजूर होगा. मैं चट्टान की तरह पीएम मोदी के साथ खड़ा हूं.


उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े हैं. बीजेपी का मुख्यमंत्री मुझे मंजूर होगा. मुझे पीएम मोदी और अमित शाह का फैसला मंजूर है. पीएम मोदी जो कुछ भी निर्णय लेंगे, वो शिवसेना को मंजूर है. महायुति मजबूत है और हम सब मिलकर काम करने को तैयार हैं.उन्होंने कहा, मैंने अपने आप को कभी राज्य का सीएम नहीं समझा. मैंने हमेशा राज्य में आम आदमी बनकर कार्य किया. ढाई साल में हमने खूब काम किया. मुख्यमंत्री का मतलब कॉमन मैन होता है. मैंने यही सोचकर काम किया. हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए.