Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को जीत तो मिल गई लेकिन अभी तक गठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. इस बीच शिवसेना नेता शंभूराज देसाई ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे को सीएम बनाना चाहिए.
शंभूराज देसाई ने कहा, "हमारे महायुति का नेतृत्व कौन करेगा और महायुति का सीएम चेहरा कौन होगा, इस पर हमारे तीन नेता एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे. वे जो भी फैसला लेंगे, महायुति के सभी विधायक उसे स्वीकार करेंगे और उसी फैसले को लागू किया जाएगा."
'तीनों नेता करेंगे फैसला'
उन्होंने आगे कहा, "हर पार्टी को लगता है कि उनकी पार्टी के नेता को सीएम पद मिलना चाहिए. अगर आप मुझसे पूछें, तो एक शिवसैनिक के तौर पर मैं कहूंगा कि हमारे मुख्य नेता एकनाथ शिंदे को सीएम पद मिलना चाहिए. यही बात बीजेपी नेताओं पर भी लागू होती है जो चाहते हैं कि देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद मिले. लेकिन तीनों नेता एक साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे. चर्चा के बाद कोई समाधान निकलेगा."
इससे पहले सोमवार को एकनाथ शिंदे गुट ने अजित पवार गुट से मुख्यमंत्री पद के को लेकर अपने लिए समर्थन की मांग की. दोनों गुटों के बीच इस मुद्दे को लेकर एक घंटे तक चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें
कोई शिवेसना के टिकट पर जीता चुनाव तो कोई NCP के, ये 14 विधायक हैं देवेंद्र फडणवीस के बेहद करीबी