महाराष्ट्र में CM के नाम का कब होगा ऐलान? आ गई पक्की तारीख! BJP विधायकों को दिए गए ये निर्देश
Maharashtra CM Name: महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को हो सकती है. इसी बीच बीजेपी ेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं जारी हैं.
Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के सभी विधायकों को मंगलवार दोपहर तक मुंबई आने के निर्देश दिए गए हैं. महायुति की ओर से नेता चयन के बाद राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. दअसल, महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चाएं हैं.
वहीं दूसरी बैठकों का दौर भी जारी है, मुख्यमंत्री के नाम की अधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. महाराष्ट्र की सियासत को लेकर दिल्ली में सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच बैठक भी हुई. सूत्रों की मानें तो 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में विधायक दल के नेता के चयन के बाद महायुति के नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
आज पर्यवेक्षकों के नाम की हो सकती है घोषणा
महाराष्ट्र के लिए बीजेपी अपने पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा आज कर सकती है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं से बैठक भी कर सकते हैं. महायुति गठबंधन के नेताओं के बीच बैठक कल हो सकती है, हालांकि ये अभी तय नहीं है. महायुती गठबंधन की जब बैठक होगी तो उसमें मंत्रालय बंटवारे के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. सूत्रों की मानें तो एकनाथ शिंदे गृह मंत्रालय की मांग पर अड़े हैं, लेकिन बीजेपी उन्हें गृह मंत्रालय नहीं देना चाहती.
नई सरकार में किसे क्या पद मिलेगास इसको लेकर जब एनसीपी चीफ अजित पवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा, जबकि दो डिप्टी सीएम शिवसेना और एनसीपी से होंगे. इसपर सहमति बन गई है सिर्फ ऐलान होना बाकी है. अभी गृह, वित्त और अन्य मंत्रालयों के बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में CM पर फैसला अटका! एकनाथ शिंदे की तबीयत पर डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट