Maharashtra Govt Formation Highlights: एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच वर्षा बंगले पर 45 मिनट तक हुई बैठक

Maharashtra Government Formation Highlights: महाराष्ट्र में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे.

एबीपी स्टेट डेस्क Last Updated: 04 Dec 2024 07:25 PM
Maharashtra New CM Live: एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस की बैठक पूरी

देवेंद्र फडणवीस वर्षा बंगले से अपने निवास सागर बंगला पहुंच गए हैं. एकनाथ शिंदे के साथ उनकी करीब 45 मिनट तक बैठक हुई. शिवसेना के कुछ नेता अभी भी एकनाथ शिंदे के साथ वर्षा बंगले में मौजूद हैं.

Maharashtra CM Live: महायुति के तीनों नेताओं की होगी बैठक

राजभवन से निकलने के बाद महायुति के तीनों बड़े नेताओं देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक होगी. बैठक में तय किया जाएगा कि शपतविधि के दिन सर्फ 3 लोग शपत लेंगे या और भी लोगों के नाम पर मुहर लगेगी. अगर तीनों नेता तय करते हैं कि और लोगों को कैबिनेट में लेना है तो उनके नाम वरिष्ठों को बताए जाएंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

Maharashtra New CM Live: महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया

महायुति की ओर से एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्यपाल को सरकार गठन का पत्र सौंप कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. कल यानी 5 दिसंबर को महाराष्ट्र में शपथग्रहण होगा.

Maharashtra CM Live: शिंदे-फडणवीस और अजित पवार पहुंचे राजभवन

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, कार्यवाहक डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, तीनों ही राजभवन पहुंच गए हैं. कुछ ही देर में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उनके साथ विजय रूपानी और निर्मला सीतारमण भी राजभवन पहुंच गए हैं.

Maharashtra CM Live: BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत राजभवन पहुंचने लगे सभी नेता

सुधीर मुनगंटीवार और बीजेपी नेता चंद्रकांत दादा पाटिल राजभवन पहुंच गए हैं. अन्य नेताओं के भी राजभवन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. BJP प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले राजभवन पहुंच गए हैं. 

Maharashtra CM Live: अजित पवार पहुंचे वर्षा बंगला

अजित पवार दिल्ली से वर्षा बंगल पर पहुंच गए हैं. देवेंद्र फडणवीस भी वहां मौजूद हैं. आज उनकी एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ मुलाकात होगी.

Maharashtra CM Live: देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने जश्न शुरू

नागपुर मे देवेंद्र फडणवीस के घर के सामने बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया है. ढोल बजाकर और आतिशबाजी कर देवेंद्र फडणवीस का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल होने पर जश्न मनाया जा रहा है.

Maharashtra CM News Live: देवेंद्र फडणवीस बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए

देवेंद्र फडणवीस बीजेपी विधायक दल के नेता चुन लिए गए हैं. इस तरह देवेंद्र फडणवीस अब महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे.

Maharashtra CM Live: देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा

कोर कमेटी में तय हुआ कि देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव विधायकों की बैठक में लाया जाएगा. सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटील देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखेंगे.

Maharashtra CM News Live: बीजेपी के विधायक दल की बैठक शुरू

महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. आज बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाना है.

Maharashtra CM Live: भगवा पगड़ी पहनकर बैठक में शामिल होंगे बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए दोनों पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी प्रेसिडेंट होटल से विधान भवन के लिए निकल गए हैं. वहीं विधान भवन में बीजेपी की बैठक से पहले सभी विधायकों को पगड़ी पहनाया गया. सभी विधायक भगवा पगड़ी पहनकर बैठक में शामिल होंगे.

Maharashtra CM News Live:आज हमारा नेता चुना जाएगा- चंद्रशेखर बावनकुले

बीजेपी विधायक दल की बैठक के लिए प्रेसिडेंट होटल से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले निकल गए हैं. यहां ठहरे विधायकों की व्यवस्था देखने आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोर कमेटी की मींटिग होने जा रही है. आज हमारा नेता चुना जाएगा.


 

Maharashtra CM Live: चंद्रशेखर बावनकुले होटल पहुंचे

महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले होटल ताज प्रेसिडेंसी पहुंच गए हैं. यहां बीजेपी के तमाम विधायक और दोनों आब्जर्वर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी ठहरे हैं.

बैकग्राउंड

Maharashtra CM News Live Updates: महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह आज (4 दिसंबर) को तय हो गया. आज बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई. इसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. बीजेपी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया था. इसी के साथ देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र  के नए सीएम होंगे. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम बनेंगे.


इससे पहले बीजेपी के एक पदाधिकारी ने बताया था कि दो बार मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस को इस शीर्ष पद के लिए दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीस नवंबर को हुआ था, जिसके परिणाम तीन दिन बाद घोषित हुए थे, ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी 132 सीट के साथ आगे रही जबकि शिवसेना को 57 और राकांपा को 41 सीट मिली थीं.


बीजेपी ने पहले ही घोषणा कर दी है कि नया मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगा. समारोह को लेकर तैयारियां जारी हैं.


इससे पहले एकनाथ शिंदे के अस्पताल से लौटने के कुछ घंटे बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस शाम को यहां उनके आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पहुंचे. पिछले सप्ताह दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी.


गौरतलब है कि शिंदे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं और ठाणे के अपने निजी आवास पर रह रहे थे. शिंदे पिछले शुक्रवार को सतारा जिले में अपने गांव दारे गए थे, जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि वह ‘महायुति’ की नयी सरकार के गठन की कवायद से नाखुश हैं, लेकिन उनके सहयोगियों ने कहा कि शिंदे का स्वास्थ्य ठीक नहीं है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.