महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण को लेकर आजाद मैदान छावनी में तब्दील, खास टी-शर्ट पहनकर जाएंगे BJP-NCP कार्यकर्ता?
Maharashtra CM Oath Ceremony: महायुति के शपथ ग्रहण को लेकर आजाद मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ढाई हजार पुलिस जवानों की तैनाती के साथ एरिया को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है.
Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र के मुंबई मेंआजाद मैदान में कल (5 दिसंबर) महायुति गठबंधन के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. उससे पहले मुंबई पुलिस ने आजाद मैदान और आसपास की जगहों को छावनी में बदल दिया है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान होने वाली भीड़ को लेकर मुंबई पुलिस ने ढाई हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की है. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 10 पुलिस उपायुक्त, 20 सहायक पुलिस आयुक्त, 100 पुलिस निरीक्षक, 150 सहायक और पुलिस उप-निरीक्षक सहित 1500 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यटी भी लगाई गई है.
इसके साथ ही सशस्त्र पुलिस बल, टास्क फोर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियां को भी तैयार किया गया है. आज (4 दिसंबर) और कल आजाद मैदान क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है और पूर्व दिशा की ऊंची इमारतों पर भी पुलिस तैनाती रहने वाली है. इसके अलावा ड्रोन के जरिए भी पुलिस की पैनी नजर रहने वाली है.
'एक हैं तो सेफ हैं' की टी-शर्ट पहने नजर आएंगे कार्यकर्ता
महायुति के शपथ ग्रहण समारोह में कार्यकर्ता 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'बटेंगे तो कटेंगे' की टी-शर्ट पहने नजर आएंगे. महायुति के शपथ ग्रहण समारोह में करीब 10,000 बीजेपी कार्यकर्ता 'एक हैं तो सेफ हैं' और 'बटेंगे तो कटेंगे' के स्लोगन वाली टी-शर्ट पहनेंगे. बीजेपी अपनी जीत के पीछे इस नारे को महत्वपूर्ण मानती है.
इसके अलावा एनसीपी के कार्यकर्ता गुलाबी टी-शर्ट और गुलाबी पगड़ी पहनकर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचेंगे. एनसीपी ने चुनाव प्रचार में गुलाबी रंग का जमकर इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर विरोधियों ने खूब टिप्पणी भी की थी. पार्टी ने महिलाओं को गुलाबी साड़ी और गुलाबी पगड़ी पहनने का आदेश दिया गया है.
देवेंद्र फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री!
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है. महायुति 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, जिसमें बीजेपी 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटें जीती हैं. इस जीत के बाद महाराष्ट्र बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस का कद और बढ़ गया है, लिहाजा उन्हें फिर से राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाना लगभग तय हो गया है. उनके अलावा एकनाथ शिंदे और अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. 5 दिसंबर मुंबई के आजाद मैदान में उनका शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें एनडीए के कई बड़े नेता शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: 'अगर देवेंद्र फडणवीस को CM...’, विधायक दल की बैठक से पहले BJP MLA का बड़ा बयान