Maharashtra Assembly Election Result 2024: शिवसेना के प्रवक्ता नरेश महस्के ने महाराष्ट्र में बिहार वाले फॉर्मूले का जिक्र किया. सोमवार को उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि एकनाथ शिंदे को सीएम पद पर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी ने नंबर को नहीं देखा और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को सीएम बनाया.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के बारे में अटकलें तब शुरू हुईं जब देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली बीजेपी ने राज्य में सबसे अधिक 132 सीटें जीतीं. वहीं, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 सीटें हासिल कीं.
गठबंधन के नेतृत्व का सम्मान हो- नरेश महस्के
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक म्हस्के ने स्थिति की तुलना हरियाणा में नेतृत्व की गतिशीलता से की, जहां बीजेपी ने हाल ही में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में लड़ा गया था. उन्होंने कहा, ''इससे पता चलता है कि गठबंधन के नेतृत्व का सम्मान किया जाना चाहिए.''
एकनाथ शिंदे लोकप्रिय नेता- नरेश महस्के
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के इस दावे पर कि बीजेपी अपना उद्देश्य पूरा होने के बाद शिंदे का इस्तेमाल कर सकती है और बाहर फेंक सकती है. इस पर म्हास्के ने एकनाथ शिंदे की लोकप्रियता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ''एकनाथ शिंदे ने खुद को एक आम व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है. हालिया कुछ सर्वेक्षणों में वह सबसे लोकप्रिय नेता हैं.''
उन्होंने इस पद के लिए अपनी पार्टी के दावे का बचाव करते हुए कहा कि उनका नाम सबसे आगे है. हालांकि मीडिया से बातचीत करते हुए शिवसेना प्रवक्ता म्हस्के ने ये भी कहा कि महाराष्ट्र में महायुति के वरिष्ठ नेता इस पर अंतिम निर्णय लेंगे.
शिंदे के नेतृत्व में महायुति में शानदार प्रदर्शन किया- केसरकर
महाराष्ट्र के राज्य मंत्री केसरकर ने रविवार (24 नवंबर) को मुंबई में शिंदे के आवास पर उनसे मुलाकात की और उन्हें सीएम के रूप में जारी रखने की वकालत की. केसरकर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''शिवसेना विधायकों का मानना है कि शिंदे को पद पर बने रहना चाहिए क्योंकि उनके नेतृत्व में महायुति ने बहुत अच्छा काम किया और चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया.''
हालांकि, उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार सीएम मुद्दे पर सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे. सावंतवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले केसरकर ने कहा, जो भी निर्णय हो, यह महाराष्ट्र के हित में होगा.
लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को जनादेश दिया- बीजेपी
हालांकि, बीजेपी नेता दारेकर ने म्हस्के की टिप्पणियों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह पार्टी के रुख के बजाय उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. दारेकर ने कहा, ''लोगों ने देवेंद्र फडणवीस को जनादेश दिया है. महाराष्ट्र की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ी है. मेरी राय में फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने गठबंधन को एकजुट रखा.''
ये भी पढ़ें:
क्या इस बार भी होंगे दो डिप्टी CM? अजित पवार के करीबी सुनील तटकरे ने दिया जवाब