Independence Day 2022: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता आम आदमी के लिए काम करना है. वह अन्य पिछड़ा वर्गों, मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य सचिवालय में पहली बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि भारी बारिश से राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. उन्होंने कहा, "हमने पहले दिन से काम करना शुरू कर दिया और हमारी प्राथमिकता आम आदमी, किसानों, श्रमजीवी  के लिए काम करना है. सरकार ओबीसी, मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण का लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है."


सहायता राशि को दोगुना कर दिया गया


एकनाथ शिंदे ने कहा कि बाढ़ से राज्य के 28 जिलों में 15 लाख हेक्टेयर जमीन को नुकसान पहुंचा है. प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता राशि को दोगुना कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "बाढ़ का स्थायी समाधा ढूंढने के लिए हम वैज्ञानिक तरीके से नदियों को गहरा बनाने और उनकी गाद निकालने का कार्यक्रम चला रहे हैं."


मुख्यमंत्री ने विभागों का किया आवंटन, भाजपा को दिए खास मंत्रालय
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को राज्य के 20 सदस्यीय मंत्रिमंडल के विभागों का आवंटन किया, जिसमें सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महत्वपूर्ण मंत्रालय मिले. आधिकारिक घोषणा के अनुसार शिंदे शहरी विकास, आईटी, जीएडी, पीडब्ल्यूडी (सार्वजनिक परियोजनाएं), परिवहन और अन्य विभागों को संभालेंगे.


उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को महत्वपूर्ण गृह, वित्त और योजना, कानून और न्याय, जल संसाधन, ऊर्जा, आवास और अन्य विभाग दिए गए हैं. जून में शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ था. बीजेपी और शिंदे गुट के 9-9 विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. हालांकि टीम में अब तक कोई महिला नहीं है.


यह भी पढ़ेंः


Maharashtra Weekly Weather Forecast: महाराष्ट्र में मानसून की बारिश का दौर जारी, इन जिलों में अलर्ट, जानें- इस हफ्ते के मौसम का हर अपडेट


Maharashtra News: NCB अधिकारी समीर वानखेडे ने नवाब मलिक पर किया केस, एससी-एसटी एक्ट की धाराएं लगाईं