Maharashtra CM News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का नतीजा आए आठ दिन हो गए हैं, लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बरकरार है. ऐसे में विपक्ष के नेता लगातार महायुति गठबंधन पर हमलावर हो रहे हैं. इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अब तक प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का एलान न करने पर एनडीए पर तंज कसा है. उन्होंने कहा,  सारे बराती आ रहे हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि दूल्हा (सीएम) कौन है.


शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है. 25 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो गया है. उन्हें इतना बड़ा बहुमत मिला है, आठ दिन बीत गए हैं और कोई संवाद नहीं है. हर कोई दिखा रहा है कि सब ठीक है, लेकिन सब ठीक नहीं है."






यह जनादेश का अपमान है- प्रियंका चतुर्वेदी
उन्होंने कहा, "जो वादे किए गए थे, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए था. काम शुरू किया जाना चाहिए था. उसी दिन झारखंड चुनाव के नतीजे आए, सरकार बन गई. यहां कोई स्पष्टता नहीं है. चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होगा. पीएम मोदी आ रहे हैं, सारे बराती आ रहे हैं, लेकिन कोई नहीं जानता कि दूल्हा (सीएम) कौन है, यह लोगों द्वारा दिए गए जनादेश का अपमान है." 


5 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा पर सस्पेंस के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को घोषणा की कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे आजाद मैदान में होगा.


बावनकुले ने यह भी बताया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल की. बीजेपी ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की.



ये भी पढ़ें: '...तब तक नहीं रोक सकते किसानों की आत्महत्या', पानी की समस्या को लेकर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?